नई दिल्ली: भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास की हलचल, राजनीति की उथल पुथल, विज्ञान के आविष्कार, नवीन विश्व के निर्माण की प्रक्रिया और शिक्षा को नये मकाम पर ले जाने वाले 'महामना' से लेकर 'पक्षी मानव' से जुडी है 12 नवंबर की तारीख.
इस दिन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक और भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय का वाराणसी में निधन हुआ था. वहीं, इस तारीख को देश के सुप्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी सालिम अली का जन्म हुआ और उनके जन्म दिवस को 'राष्ट्रीय पक्षी दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
1930 में संवैधानिक सुधारों पर चर्चा के लिए लंदन में पहले गोलमेज सम्मेलन की शुरुआत हुई. इसमें भारतीय और ब्रिटिश प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया लेकिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ था. इस तारीख की कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं.....
1781: अंग्रेजों ने नागपट्टनम पर कब्जा किया.
1847 : ब्रिटेन के चिकित्सक सर जेम्स यंग सिंपसन ने बेहोशी की दवा के रूप में पहली बार क्लोरोफार्म का प्रयोग किया.
1896 : भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी सालिम अली का जन्म.
1918 : ऑस्ट्रिया एक गणतंत्र बना.
1930 : लंदन में भारत में संवैधानिक सुधारों पर चर्चा के लिए पहले गोलमेज सम्मेलन की शुरुआत.