हिसार/हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान एक लाख से ज्यादा कथित कोविड फर्जी टेस्ट (kumbh corona test fraud case) का जो मामला सामने आया है, उसमें हरियाणा के हिसार की नलवा लैब (hisar nalwa lab) का नाम भी सामने आ रहा है. हरिद्वार के नगर कोतवाली में नलवा लैब के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. गुरुवार को ईटीवी भारत ने इस मामले में नलवा लैब का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन नलवा लैब के संचालक डॉ. जेपी नलवा (Dr JP nalwa) ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने सिर्फ इनता ही कहा कि वे दिल्ली में अपनी सहयोगी लैब से बातचीत कर रहे हैं. उसी के बाद वो कुछ कह पाएंगे.
बता दें कि हरिद्वार कुंभ में करीब एक लाख से ज्यादा कोविड रिपोर्ट संदेह के घेरे में है. दरअसल, हरिद्वार कुंभ में कोरोना कोरोना जांच के लिए 10 लैब को इनपैनल किया गया था. इन 10 में से एक कंपनी मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस (max corporate service) के नाम से थी, जिसकी दो लैब (दिल्ली की डॉ. लालचंदानी और हिसार की नलवा लैब) ने हरिद्वार कुंभ में कोविड टेस्ट किए थे. सबसे ज्यादा गड़बड़झाला इन दोनों टेस्ट की रिपोर्ट में ही आ रही है. हालांकि इस मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है.
दोनों लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशकर के आदेश पर हरिद्वार सीएमओ शंभू नाथ झा ने हरिद्वार की नगर कोतवाली में मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस की दोनों लैब (दिल्ली की डॉ. लालचंदानी और हिसार की नलवा लैब) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बुधवार को ईटीवी भारत ने बेवसाइट के जरिए मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस के नोएडा और दिल्ली की डॉ. लालचंदानी लैब का पता निकला. जब ईटीवी भारत की टीम बेवसाइट पर डाले गए पते के अनुसार नोएड और दिल्ली पहुंची तो वहां न तो इस तरह कोई कंपनी थी और नहीं दिल्ली में ऐसी कोई लैब थी.
मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस और लाल चादनी लैब का पता फर्जी
इसके बाद गुरुवार को ईटीवी भारत ने हिसार की नलवा लैब का भी सच जानने की कोशिश. हालांकि नोएडा की मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस और दिल्ली डॉ. लालचंदानी लैब की तरह हिसार की नलवा लैब फर्जी नहीं निकली. हिसार में नलवा लैब है. ईटीवी भारत की टीम ने नलवा लैब के संचालक डॉ. जेपी नलवा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सिर्फ इनता ही कहा कि पहले वे दिल्ली में अपनी सहयोगी लैब से बात करेंगे, उसी के बाद इस मामले में कुछ जवाब देंगे.
हिसार की प्राइवेट लैबों पर पहले भी खड़े हुए सवाल
बता दें कि हिसार में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं कि शहर की कुछ प्राइवेट लैब फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रही हैं. पिछले साल भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब सरकारी लैब में एक दंपती को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दी थी और उसी दिन एक प्राइवेट लैब ने दंपती की नेगेटिव रिपोर्ट दी थी, जिसे लेकर वे विदेश भी चले गए थे. ऐसे में हिसार की प्राइवेट लैब एक बार फिर सवालों के घेरे में है.
क्या है मामला
बता दें कि कुंभ मेला 2021 के दौरान हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की एक प्राइवेट लैब द्वारा की गई कोरोना जांच अब सवालों के घेरे में आ गई है. क्योंकि कुंभ मेले के दौरान किए गए एक लाख कोरोना टेस्ट रिपोर्ट फर्जी मिले हैं. प्राइवेट लैब द्वारा फर्जी तरीके से श्रद्धालुओं की जांच कर कुंभ मेला प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगाने का प्रयास किया गया है. इस प्राइवेट लैब द्वारा एक ही फोन नंबर को कई श्रद्धालुओं की जांच रिपोर्ट में डाला गया है.