दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोक्ष नगरी काशी में हिंदुओं का कब्रिस्तान, यहां कई सालों से है शव दफनाने की परंपरा - मोक्ष नगरी काशी

कोरोना की दूसरी लहर ने बहुत से लोगों की जिंदगी छीन ली. गाजीपुर, बलिया समेत कई अलग-अलग जिलों में गंगा किनारे शवों के मिलने का मामला सामने आया. चर्चा आम हो गई कि क्या हिंदुओं के शवों को गंगा में बहाने या फिर कब्रगाह में दफन करने की कोई परंपरा है. हर किसी की अलग-अलग राय सामने आई, लेकिन इन सबके बीच वाराणसी में एक ऐसा कब्रिस्तान है जो न ही मुस्लिम समुदाय का है न ईसाइयों का. बल्कि यहां पर दफन किए जाते हैं हिंदू सम्प्रदाय से जुड़े लोग.

हिंदू समुदाय के शवों को दफनाने की कहां है परंपरा
हिंदू समुदाय के शवों को दफनाने की कहां है परंपरा

By

Published : Jun 2, 2021, 8:09 PM IST

वाराणसी :शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूर लोहता क्षेत्र के कोटवा इलाके में स्थित कब्रिस्तान में हिंदू समुदाय के लोगों को, आज से नहीं बल्कि सैकड़ों साल से दफनाए जाने की परंपरा निभाई जा रही है. यहां पर मौजूद सैकड़ों कब्र इस बात की गवाही देती हैं कि हिंदू समुदाय में भी शवों को दफन करने की परंपरा रही है.

लंबे वक्त से जारी है परंपरा

निरंकारी, कबीरपंथी और वह लोग जो बौद्ध धर्म को अपनाते हैं. उनमें शवों को भूमि समाधि देने की परंपरा है. इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए मोक्ष नगरी काशी के इस इलाके में बनाए गए हिंदू कब्रिस्तान में कबीर पंथ, बौद्ध संप्रदाय से जुड़े लोगों के शवों को दफनाने का सिलसिला लंबे वक्त से चला आ रहा है.

मोक्ष नगरी काशी में हिंदुओं का कब्रिस्तान.

इस कब्रिस्तान की देखरेख का जिम्मा उठाने वाले बब्बन यादव का कहना है कि उनके दादा जी के पिता जी के समय से यह परंपरा देखने में आ रही है. लहरतारा, लोहता भरथरा, कोटवा, धनीपुर समेत बनारस में रहने वाले कबीरपंथी और बौद्ध संप्रदाय के लोगों को इस कब्रिस्तान में दफनाया जाता है.

कोरोना संक्रमण से मौत के बाद दर्जनों शवों को यहां पर दफनाने की प्रक्रिया अपनाई गई है. पूरी परंपरा हिंदू रीति रिवाज से अपनाई जाती है और शवों को कफन में लपेटकर कब्रिस्तान में बनाई गई कब्र में दफन किया जाता है. यानी ठीक उसी तरह जैसा कि प्रयागराज में गंगा तट पर देखने को मिलता है.

पढ़ेंःहाई कोर्ट ने महामारी के दौरान महाराष्ट्र में अपराध दर का ब्योरा मांगा

हर कब्र लर लिखा है हिंदू नाम

फिलहाल वाराणसी के कब्रिस्तान में हिंदू संप्रदाय से जुड़े कबीर पंथ, निरंकारी और अन्य संप्रदाय के लोगों को दफनाने की जो परंपरा है. उसका निर्वहन लगातार हो रहा है. यहां पर मौजूद कब्र पर भी हिंदू नाम, जन्म तिथि और मृत्यु तिथि साफ तौर पर अंकित की गई है.

क्या कहते हैं जानकर

इस बारे में संत समिति के महामंत्री आचार्य जितेन्द्रानंद सरस्वती का कहना है कि, देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू संप्रदाय के अलावा, अन्य संप्रदायों में अंतिम संस्कार की अलग-अलग परंपरा निभाई जाती है. जैन संप्रदाय के अलावा कबीर पंथ, निरंकारी और बौद्ध संप्रदाय के लोगों में अंतिम संस्कार के लिए भू-समाधि देने की परंपरा है.

उन्होंने ने बताया कि भू-समाधि देने से मोक्ष मिलता है. ऐसा माना जाता है कि इन संप्रदायों में, इसी वजह से यह समुदाय अलग-अलग हिस्सों में शवों को दफनाने का काम करते हैं. चाहे प्रयागराज हो, कन्नौज हो, वाराणसी हो. गंगा तट को सबसे शुद्ध और पवित्र माना जाता है. इसलिए इन स्थानों पर आमतौर पर शवों को दफनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details