शिमला :हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर डरा रहा है. पिछले करीब 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण जान और माल का काफी नुकसान हुआ है. इस साल मानसून ने हिमाचल में तांडव मचाया हुआ है. बीते महीने 8 और 9 जुलाई की रात को जो कहर बरपा उसकी यादें एक बार फिर ताजा हो रही हैं. बीते 24 घंटे में हुई बारिश के कारण प्रदेशभर में मौत का तांडव देखने को मिल रही है.
अब तक 42 की मौत- प्रदेशभर में लगातार बारिश के कारण मची तबाही कई जिंदगियां लील गई हैं. शिमला से लेकर सोलन और मंडी से हमीरपुर तक कई जिलों में बारिश तांडव मचा रही है. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेशभर में बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड में घायलों से लेकर नदी नालों में आए फ्लैश फ्लड में कई लोगों के बहने की भी खबरें मिल रही हैं. जबकि कई जगहों पर प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और हर बीतते वक्त के साथ मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
मंडी जिले में 19 लोगों की मौत- मंडी जिले के द्रंग में भी एक परिवार आसमान से बरसी आफत की जद में आ गया. यहां सेगली पंचायत में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया. मलबे से 7 लोगों के शव निकाल गए जो एक ही परिवार के थे. इसके अलावा 3 लोगों को रेस्क्यू किया गया. मंडी जिले के इस दुर्गम इलाके में मौसम भारी बारिश के कारण रास्ते और सड़कें टूट गई हैं जिसके कारण रेस्क्यू टीम भी काफी देर से मौके पर पहुंच पाई. मंडी जिले के पंडोह में फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई. जिले में बीते 24 घंटे में कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 लापता है.
लैंडस्लाइड की चपेट में आया शिमला का शिव मंदिर- राजधानी शिमला के समरहिल इलाके में सोमवार की सुबह हुई बारिश और लैंडस्लाइड ने एक शिव मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि सोमवार होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी और लगभग 25 से 30 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. अभी तक कुल 8 शव मलबे से निकाले गए हैं जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
शिमला में एक और लैंडस्लाइड- सोमवार को राजधानी शिमला के फागली इलाके में भी लैंडस्लाइड हुआ है. जहां कई झुग्गियां इसकी चपेट में आ गई. जिसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5 लोग घायल है. इस हादसे में मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई थी जबकि अन्य 3 लोगों ने शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 5 घायल भी आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि फागली में भूस्खलन वाली जगह पर रेस्क्यू चल रहा है क्योंकि इस लैंडस्लाइड में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.