दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल के सीएम और डिप्टी सीएम ने संभाला पदभार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बोले- भ्रष्टाचार रोकने के लिए लाएंगे ट्रांसपेरेंसी एक्ट - Himachal Deputy CM Mukesh Agnihotri took charge

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पदभार संभाल लिया है. इससे पहले सचिवालय पहुंचते ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में जो वादा किया गया है, उसे पूरा किया जाएगा. (Himachal CM Sukhvinder Singh sukhu)

Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu and Deputy CM
हिमाचल के सीएम और डिप्टी सीएम ने संभाला पदभार

By

Published : Dec 12, 2022, 4:56 PM IST

वीडियो.

शिमला: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पदभार संभाल लिया है. इससे पहले सचिवालय पहुंचते ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सीएम के साथ-साथ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी पहुंचे. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपना पदभार संभाल लिया है. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह डिप्टी सीएम को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने भी सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी लड्डू खिलाया. (Himachal CM Sukhvinder Singh sukhu)

सुखविंदर सिंह सुक्खू को लड्डू खिलाते हुए मुकेश अग्निहोत्री.

'हिमाचल में भ्रष्टाचार रोकने के लिए लाएंगे ट्रांसपेरेंसी एक्ट': सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में जो वादा किया गया है, उसे पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही जल्द प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ट्रांसपेरेंसी एक्ट लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, मुझे इतना बड़ा मौका सेवा का मिलेगा नहीं सोचा था. उन्होंने कहा कि, हाईकमान की मंजूरी के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप सिंह राठौर, विद्या स्टोक्स सभी से बात की जाएगी.

मुकेश अग्निहोत्री को लड्डू खिलाते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू.

मंत्रिमंडल में युवा भी होंगे, सभी वर्गों को आगे लाया जाएगा: पदभार संभालने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल में युवाओं सहित सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने संगठन के तालमेल पर हंसते हुए कहा कि संगठन से तालमेल अच्छा है. सीएम सुखविंदर ने कहा कि प्रतिभा जी ने फोन किया था, लेकिन राहुकाल का समय हो रहा इसलिए हमने जल्दी पदभार ग्रहण कर लिया.

'प्रदेश में दौड़ेगी कांग्रेस की सरकार': हिमाचल के उप मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चलेगी, दौड़ेगी और परफॉर्म करेगी. यह स्थिर और स्थाई सरकार होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह ऐसी सरकार होगी कि परिंदा पर भी पर नहीं मार पाएगा. (Himachal Deputy CM Mukesh Agnihotri took charge)

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संभाला पदभार.

बता दें कि, आज कुछ और नियुक्तियां हो सकती हैं कांग्रेस की नई सरकार पूर्व भाजपा सरकार के समय में किए फैसलों की भी समीक्षा करेगी. पूर्व की जयराम सरकार ने चुनावों के नजदीक आते ही कई फैसले किए हैं. इसके साथ ही ओल्ड पेंशन को लेकर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री अधिकारियों पर चर्चा करेंगे. (Sukhvinder Singh sukhu meeting with officials) (Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu took charge)

ये भी पढ़ें:CM सुक्खू ने छात्र जीवन में अखबार बेचकर और PCO चलाकर की पढ़ाई, अब प्रदेश की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details