शिमला: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पदभार संभाल लिया है. इससे पहले सचिवालय पहुंचते ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सीएम के साथ-साथ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी पहुंचे. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपना पदभार संभाल लिया है. इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह डिप्टी सीएम को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने भी सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी लड्डू खिलाया. (Himachal CM Sukhvinder Singh sukhu)
'हिमाचल में भ्रष्टाचार रोकने के लिए लाएंगे ट्रांसपेरेंसी एक्ट': सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में जो वादा किया गया है, उसे पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही जल्द प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए ट्रांसपेरेंसी एक्ट लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि, मुझे इतना बड़ा मौका सेवा का मिलेगा नहीं सोचा था. उन्होंने कहा कि, हाईकमान की मंजूरी के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप सिंह राठौर, विद्या स्टोक्स सभी से बात की जाएगी.
मंत्रिमंडल में युवा भी होंगे, सभी वर्गों को आगे लाया जाएगा: पदभार संभालने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल में युवाओं सहित सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने संगठन के तालमेल पर हंसते हुए कहा कि संगठन से तालमेल अच्छा है. सीएम सुखविंदर ने कहा कि प्रतिभा जी ने फोन किया था, लेकिन राहुकाल का समय हो रहा इसलिए हमने जल्दी पदभार ग्रहण कर लिया.