दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-म्यांमार सीमा पर ₹ 20 लाख की हेरोइन जब्त, हथियार भी बरामद

अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने बताया कि यंग मिजो एसोसिएशन के सहयोग से असम राइफल्स के जवानों ने मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा पर एक गांव में 20 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 24, 2020, 4:14 PM IST

आइजोल :असम राइफल्स के जवानों ने मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा पर एक गांव में 20 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की. अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स ने जोखाथार गांव में सोमवार को ढाई सौ ग्राम से कुछ अधिक मात्रा में हेरोइन, म्यांमार से तस्करी कर लाई गई एक चीनी केनबो मोटरसाइकिल, एक बेरेटा पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किये.

अधिकारी ने कहा कि यह अभियान यंग मिजो एसोसिएशन के सहयोग से चलाया गया.

उन्होंने कहा कि असम राइफल्स ने हाल ही में सेरछिप जिले में बड़ी मात्रा में हेरोइन, एक हथियार और एक केनबो मोटरसाइकिल बरामद की थी.

अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई सामग्री को राज्य की पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पढ़ें - केरल सोना तस्करी मामले ने कस्टम ने शिवशंकर को गिरफ्तार किया

राज्य सरकार ने चीन में बनने वाली केनबो मोटरसाइकिल पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि इसका इस्तेमाल म्यांमार से मादक पदार्थों की तस्करी में किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details