हिंगोली :मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हिंगोली सांसद हेमंत पाटिल ( Hingoli MP Hemant Patil) ने इस्तीफा दे दिया है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर कुछ प्रदर्शनकारी सांसद पाटिल से मिलने पहुंचे थे. उस वक्त प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि उन्हें सांसद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके बाद हेमंत पाटिल ने तुरंत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया.
बता दें कि हेमंत पाटिल शिवसेना के टिकट पर हिंगोली लोकसभा क्षेत्र से चुने गए हैं. मराठा आरक्षण के लिए दिया गया यह पहला इस्तीफा है. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर आक्रामक लोगों ने सांसद हेमंत पाटिल का घेराव किया और उनके इस्तीफे की मांग की थी. इसके बाद ही पाटिल ने यह कदम उठाया. बताया जाता है कि सांसद पाटिल यवतमाल के पोफली में वसंत सहकारी चीनी फैक्ट्री आए थे. उस समय वे मराठा प्रदर्शनकारियों से घिरे हुए थे. इसी दौरा मराठा प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए.