जयपुर : इंसान शौक के लिए कई कारनामे कर गुजरता है. किसी को सिक्के इकट्ठे करने का शौक होता है तो किसी को स्टाम्प का. कोई घूमने फिरने का शौक रखता है तो कोई खाने पीने का. लेकिन राजस्थान स्थित अजमेर के हेमंत जैन को विंटेज वाहनों का शौक है.
हेमंत जैन को बचपन से ही गाड़ियों का शौक है. पिछले 20 साल से हेमंत विंटेज व्हीकल का कलेक्शन कर रहे हैं. उनके इस कलेक्शन में एक हेलीकॉप्टर भी शामिल हो गया है. उन्होंने बताया की उनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जो ट्रांसपोर्टेशन के बिजनेस से संबंध रखता था.
1969 में उनके परिवार के पास एक ट्रांसपोर्टेशन कंपनी थी जिसका नाम था मार्वल ट्रांसपोर्ट कंपनी. यहीं से उन्हें गाड़ियों का शौक चढ़ा. हेमंत के पास करीब 125 गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है. उनके कलेक्शन में ट्रक से लेकर स्कूटर तक के कई पुराने मॉडल हैं.
ये वाहन हैं कलेक्शन में
एक रशियन ट्रक जिल, मर्सेडीज़ ट्रक, बेडफोर्ड ट्रक, बेडफोर्ड वैन, ऑस्टिन मार्टिन, कॉन्टेसा, फिएट, अम्बेसेडर कार्स के साथ ही कई पुरानी जीप शामिल हैं. उनके पास रॉयल एनफील्ड का 1960 का पेट्रोल मॉडल, जावा, बुलेट आदि शामिल हैं. स्कूटर में उनके पास लैंब्रेटा स्कूटर शामिल है.