दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कमाल का शौक : इनके पास हैं 125 टू व्हीलर से लेकर 8 व्हीलर वाहन

अजमेर में एक ऐसा शख्स भी है जिससे गाड़ियों को इकट्ठा करने का शौक है. शौक के चलते यह शख्स अब तक अपने पास 125 विंटेज गाड़ियां इकट्ठी कर चुका है. जिसमें टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर, सिक्स व्हीलर और 8 व्हीलर भी शामिल हैं.

vintage vehicles
vintage vehicles

By

Published : Mar 27, 2021, 8:29 AM IST

जयपुर : इंसान शौक के लिए कई कारनामे कर गुजरता है. किसी को सिक्के इकट्ठे करने का शौक होता है तो किसी को स्टाम्प का. कोई घूमने फिरने का शौक रखता है तो कोई खाने पीने का. लेकिन राजस्थान स्थित अजमेर के हेमंत जैन को विंटेज वाहनों का शौक है.

हेमंत जैन को बचपन से ही गाड़ियों का शौक है. पिछले 20 साल से हेमंत विंटेज व्हीकल का कलेक्शन कर रहे हैं. उनके इस कलेक्शन में एक हेलीकॉप्टर भी शामिल हो गया है. उन्होंने बताया की उनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जो ट्रांसपोर्टेशन के बिजनेस से संबंध रखता था.

कमाल का शौक

1969 में उनके परिवार के पास एक ट्रांसपोर्टेशन कंपनी थी जिसका नाम था मार्वल ट्रांसपोर्ट कंपनी. यहीं से उन्हें गाड़ियों का शौक चढ़ा. हेमंत के पास करीब 125 गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है. उनके कलेक्शन में ट्रक से लेकर स्कूटर तक के कई पुराने मॉडल हैं.

ये वाहन हैं कलेक्शन में

एक रशियन ट्रक जिल, मर्सेडीज़ ट्रक, बेडफोर्ड ट्रक, बेडफोर्ड वैन, ऑस्टिन मार्टिन, कॉन्टेसा, फिएट, अम्बेसेडर कार्स के साथ ही कई पुरानी जीप शामिल हैं. उनके पास रॉयल एनफील्ड का 1960 का पेट्रोल मॉडल, जावा, बुलेट आदि शामिल हैं. स्कूटर में उनके पास लैंब्रेटा स्कूटर शामिल है.

पढ़ें :-पंजाब : पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाई बैटरी से चलने वाली कार

कलेक्शन में हेलीकॉप्टर भी

उनके शानदार कलेक्शन का हिस्सा अब एक हेलिकॉप्टर भी बन गया है. यह रशियन हेलीकॉप्टर 20 सीटर है, जिसे अभी हेमंत तैयार कर रहे हैं. कुछ समय बाद इसे एक रेस्टोरेंट के रूप में लांच करेंगे.

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने इस कलेक्शन के रखरखाव और साफ सफाई के लिए कुछ लड़कों को काम पर रख रखा है. वह खुद भी व्यक्तिगत रूप से इन गाड़ियों के रखरखाव में भाग लेते हैं. उनका यह शौक वाकई काबिले तारीफ है.

हालांकि यह शोक उनके लिए काफी महंगा है. लेकिन इस शौक से उन्हें संतोष मिलता है. वे कहते हैं शौक वही करो जो दिल को सुकून दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details