दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूर्ययान के लिए लॉन्चिंग पैड बनाने में सहयोगी एचईसी के इंजीनियरों को 20 माह से नहीं मिली सैलरी, पीएम से मिलने की लगाई गुहार - Jharkhand News

एचईसी के इंजीनियरों को 20 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश सूर्ययान की लॉन्चिंग को सेलिब्रेट कर रहा है. अब सरकार को उनके बारे में भी सोचना चाहिए.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/02-September-2023/19416144_ranchinews.mp4
http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/02-September-2023/19416144_ranchinews.mp4

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2023, 5:13 PM IST

एचईसी के इंजीनियरों के साथ संवाददाता हितेश चौधरी की बातचीत

रांची:श्रीहरिकोटा के स्पेस सेंटर से चंद्रयान के बाद सूर्ययान की लॉन्चिंग पैड बनाने में भी एचईसी के इंजीनियरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आदित्य एल-1 लॉन्च होने के बाद रांची स्थित एचईसी के कर्मचारियों ने भी खुशी जाहिर की. इसके साथ उन्हें 20 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. जिसका उन्हे दुख भी है.

ये भी पढ़ें:Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 के लॉन्चिंग पैड को बनाने में एचईसी ने किया सहयोग, जानिए क्या कहते हैं इसके इंजीनियर

एचईसी के कर्मचारियों ने क्या कहा:एचईसी के कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 20 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. एचईसी के इंजीनियर पुलेंदू मिश्रा ने कहा कि यदि उन्हें मेहनत का फल और वेतन सही समय पर दिया जाए तो आने वाले दिनों में देश के लिए और भी उपयोगी उपकरण बनाने में सहयोग करते रहेंगे.

आदित्य एल-1 सैटेलाइट लॉन्चिंग के बाद एचईसी के कर्मचारियों ने कहा कि लॉन्चिंग पैड बनाने में एचईसी के इंजीनियरों और टेक्निशियनों ने कड़ी मेहनत की है. एचईसी अपने इंजीनियरों के योगदान को लेकर बेहद खुश है. कहा कि देश के लिए ये गौरव का क्षण है.

प्रधानमंत्री के पास रखेंगे समस्या:एचईसी के इंजीनियरों ने बताया कि पिछले दिनों इसरो के पदाधिकारी एचईसी आए थे और उन्होंने यहां के इंजीनियरों की सराहना भी की थी लेकिन उसके बावजूद भी केंद्र की सरकार एचईसी और वहां पर कार्यरत कर्मचारियों के बेहतर भविष्य को लेकर लापरवाह दिख रही है. एचईसी के इंजीनियरों ने कहा कि यदि हमारे बेहतर भविष्य को लेकर सरकार गंभीर नहीं होती है तो आने वाले दिनों में सभी कर्मचारी प्रधानमंत्री के समक्ष जाकर अपनी समस्या को रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details