कोच्चि/भुवनेश्वर: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की आशंका जताई गई है. केरल (Kerala) में उत्तरपूर्व मानसून सक्रिय है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ((The India Meterological Department -आईएमडी) ने राज्य के छह जिलों के लिए 13 और 14 नवंबर को पांच जिलों के लिए भारी बारिश का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया.
वहीं, ओडिशा (Odisha) में हुई हल्की बारिश के बाद रविवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. दूसरी तरफ तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.
केरल
बता दें कि, केरल राज्य के छह जिलों के लिए 13 और 14 नवंबर को पांच जिलों के लिए भारी बारिश का संकेत देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
छह जिले तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम और इडुक्की हैं जबकि पांच जिले पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम और इडुक्की हैं.
इस बीच, इडुक्की जिलाधीश ने कहा कि जिले में बारिश जारी रहने की स्थिति में इडुक्की जलाशय के चेरुथोनी बांध के शटर शनिवार या रविवार को खोले जा सकते हैं. जिलाधीश ने इडुक्की बांध के पास और पेरियार नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी.
ओडिशा
वहीं, ओडिशा में हुई हल्की बारिश के बाद रविवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान (Heavy Rainfall Alert) जताया गया है.