दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में भारी बारिश, कई इलाके बाढ़ प्रभावित - हैदराबाद बारिश अलर्ट

तेलंगाना में भारी बारिश हो रही है. बीती रात 3 घंटे से हो रही लगातार बारिश से हैदराबाद की सड़कें और कॉलोनियां तालाबों की तरह नजर आ रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

तेलंगाना में भारी बारिश
तेलंगाना में भारी बारिश

By

Published : Sep 3, 2021, 4:06 PM IST

हैदराबार :तेलंगाना में भारी बारिश हो रही है. बीती रात 3 घंटे से हो रही लगातार बारिश से हैदराबाद की सड़कें और कॉलोनियां तालाबों की तरह नजर आ रही हैं. हैदराबाद में मुख्य सड़कों पर कई घंटों तक जाम लगा रहा.

कई इलाके बाढ़ प्रभावित

कुकुटपल्ली, बंजारा हिल्स, शैकपेट, नामपल्ली, लकड़िकापुल, युसूफगुडा, जुबली हिल्स, टोली चौकी, रायदुर्गम, खाजागुड़ा, बोरबंदा, रहमठ नगर ( Kukutpally, Banjara hills, Shaikpet, Nampally, Lakdikapul, Yousufguda, Jubilee Hills, Toli Chowki, Rayadurgam, Khajaguda, Borabanda, Rahamath Nagar ) बाढ़ प्रभावित हैं. बाढ़ के चलते लोगों के दोपहिया वाहन पानी में बह गए. साथ ही किराना, साग-सब्जी की दुकानों समेत लोगों के घर में भी पानी घुस गया.

देखें वीडियो

सोमाजी गुडा ( Somaji Guda ), बीएस मक्था ( BS Maktha ) ऊपरी इलाकों से बारिश और बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं. राजभवन मार्ग, मक्ठा रेलवे गेट, खैरताबाद, प्रगति भवन, बेगमपेट इलाके (Raj Bhavan Way, Maktha Railway Gate, Khairatabad, Pragathi Bhavan, Begumpet Areas ) बारिश से प्रभावित हैं.

सरूर नगर

सरूर नगर के लोगों को बारिश से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग घरों और कॉलोनियों में बहने वाले पानी से परेशान हैं. वहीं, हैदराबाद में 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

नलगोंडा जिला

नलगोंडा जिले के चंदूर मंडल ( Chandoor Mandals ) और मुनुगोडु ( Munugodu ) में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. बाढ़ की वजह से सड़कों पर वाहन रुक गए हैं. 9.8 सेमी बारिश दर्ज की गई.

भद्राद्री कोठागुडेम जिला

भद्राद्री कोठागुडेम जिला ( Bhadradri Kothagudem District ) के कई इलाके (Manuguru, Ellandu, and Ashwapuram Areas ) बारिश से पूरी तरह प्रभावित हैं. कुछ गांवों में यात्रा बंद हो गई. भारी बारिश के कारण किन्नरसानी ( Kinnerasani ) जलाशय में बाढ़ का प्रवाह 16,000 cusecs है. 1 गेट खोला गया है.

पढ़ें :दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आदिलाबाद जिला ( Adilabad district ) में मुसी नदी बाढ़ से प्रभावित है. भारी बारिश से आदिलाबाद जिला एजेंसी के लोगों के लिए खतरनाक स्थिति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details