दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंबा में बड़ा हादसा, मलबे में दबने से दंपती और बेटे की मौत - चंबा में बड़ा हादसा

हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के बीच तबाही का दौर जारी है. जिला चंबा के भटियात क्षेत्र में भारी बरसात के चलते घर की दीवार टूट गई, जिससे मकान के अंदर मलबा घुस गया और मकान में मौजूद दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई.

चंबा में बड़ा हादसा,
चंबा में बड़ा हादसा,

By

Published : Aug 20, 2022, 11:12 AM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश में आज मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट के बीच प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है. प्रदेश के चंबा, मंडी और शिमला समेत कई जिलों में बारिश से हाहाकार मचा (Heavy rain in chamba) है. जिला चंबा के भटियात क्षेत्र की बनेट पंचायत के जुलाडा वार्ड नंबर एक में शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे एक हादसा पेश आया जिसमें पति पत्नी सहित उनके बेटे की मौत हो गई.

दंपती और बेटे की मौत: हादसे में घर की दीवार टूट गई ,जिससे मकान के अंदर मलबा घुस गया और मकान में मौजूद दंपती और उनके बेटे की मौत हो (Couple and son dies in Chamba) गई. ग्रामीणों और प्रशासनिक टीम की मदद से पति, पत्नी और बेटे के शव को बरामद कर लिए गया है. मलबे में दबे पति-पत्नी और बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी भेज दिया गया (landslide in chamba) है.

कल तक येलो अलर्ट: मामले की पुष्टि डीएसपी विशाल वर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हो जाने के बाद ही शवों को परिजनों को सौंपा जाएंगा. बता दें कि हिमाचल में आज और कल भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया (yellow alert in himachal) है. प्रदेश में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है और बारिश के बीच होने वाले नुकसान की खबरें भी सामने आ रहे हैं.

मंडी में 7 लोग दब गए : आपको बता दें कि जिला मंडी में आज सुबह ही उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत काशन के गांव जड़ोन में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां वर्तमान पंचायत प्रधान खेम सिंह के रिहायशी मकान पर लैंडस्लाइड से घर सहित परिवार के 7 लोग मलबे में दब गए. रेस्क्यू टीम सुबह 4 बजे से ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई, लेकिन सड़क मार्ग बंद होने के कारण घटना स्थल पर अभी पहुंच पाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें:मंडी में भूस्खलन, पंचायत प्रधान के परिवार के 7 सदस्य मलबे में दबे

ABOUT THE AUTHOR

...view details