पटना: बिहार के राजधानी पटना में हुए बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई की. शुक्रवार को अगली सुनवाई होगी. याचिका में लाठीचार्ज की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित एसआईटी से कराए जाने की मांग की गई है. साथ ही कहा गया कि अगर यह संभव न हो तो मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. पुलिस लाठीचार्ज की जांच कराने की मांग वाली यह याचिका पटना के भूपेश नारायण ने दाखिल की है.
ये भी पढ़ें- Patna Lathi Charge: लाठीचार्ज की जांच को लेकर दायर PIL मंजूर, 24 जुलाई को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर: याचिका में कहा गया है कि पटना में 13 जुलाई को नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया था. इसमें हिस्सा लेने के दौरान भाजपा के एक नेता विजय सिंह की मौत हो गई. याचिका में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पुलिस की लाठी की चोट से बीजेपी सिंह मारे गए हैं. सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले में सुनवाई करेगा. इसलिए इस केस में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है.
क्या है पूरा मामला: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बीजेपी ने सरकार को घेरने की योजना बनाई. इस दौरान सरकार की नीतियों के खिलाफ बीजेपी ने पटना के गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च निकालने की योजना बनाई. 13 जुलाई को पटना के गांधी मैदान से विधानसभा के लिए मार्च निकली, लेकिन डाक बंगला चौराहे पर पटना पुलिस ने बीजेपी के मार्च को रोक दिया.
पुलिस ने किया था लाठीचार्ज: पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग किया. भीजेपी नेताओं की पिटाई की गई. इस दौरान वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया. इस घटना के कुछ देर बाद जानकारी मिली की बीजेपी के जहानाबा जिले के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है. वो विधानसभा मार्च में शामिल होने के लिए जहानाबा से उसी दिन सुबह में पटना आए हुए थे.
बीजेपी नेता की मौत का मामला पहुंचा कोर्ट:बीजेपी के नेताओं ने विजय कुमार सिंह की मौत का कारण पुलिस की पिटाई बता रहे हैं.बीजेपी नेताओं का कहना है कि पुलिस की पिटाई से उनके नेता की मौत हुई है. हालांकि, पुलिस लाठीचार्ज से मौत की बात से इंकार कर रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कॉर्डियक अरेस्ट से मौत की बात सामने आई है.
बीजेपी कार्यकर्ता ने दाखिल की याचिका:लाठीचार्ज के बाद बीजेपी कार्यकर्ता नेसुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की, जिसमें लाठीचार्ज की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित एसआईटी से कराए जाने की मांग की गई है. साथ ही कहा गया कि अगर यह संभव न हो तो मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. पुलिस लाठीचार्ज की जांच कराने की मांग वाली यह याचिका पटना के भूपेश नारायण ने दाखिल की है. जिसपर आज सुनवाई हुई.