चंडीगढ़:राम रहीम की पैरोल तीन दिन में खत्म हो रही है. राम रहीम की पैरोल के विरोध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की याचिका पर आज मंगलवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में हरियाणा सरकार और अन्य पक्षों को अपना जवाब दायर करना है.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लगाई गई याचिका में हरियाणा के सीएस, होम सेक्रेटरी और अन्य अधिकारियों के साथ ही डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिका में रोहतक मंडल आयुक्त पर राम रहीम को पैरोल देने में नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. बता दें कि राम रहीम को 20 जनवरी को 40 दिनों की पैरोल दी गई थी, जिसके खिलाफ एसजीपीसी की तरफ से याचिका दायर की गई है.