नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. रेप और मर्डर की शिकार नाबालिग की पहचान उजागर करने को लेकर एफआईआर करने की मांग की गई है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 10 दिनों के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है. मामले में लेकर कोर्ट अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी.
सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से पेश वकील ने कहा कि लगभग तीन साल पहले हुई घटना पर अभी तक दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. 2021 में हुई इस घटना में पुराना नांगल के एक श्मशान घाट पर वाटर कूलर से पानी पीने पहुंची नौ साल की दलित बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद राहुल गांधी पीड़िता के परिवार वालों से मिलने पहुंचे थे. मुलाकात के बाद गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पीड़ित बच्ची के माता-पिता से मिलने की तस्वीर डाली.