वाराणसी: बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई एक साथ होगी या नहीं, इस मामले में मंगलवार को जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में फैसला सुनाया जाना था. लेकिन, सुनवाई नहीं हो सकी. सुनवाई न होने का कारण जज का अवकाश पर रहना बताया जा रहा है. अब मामले में 14 अप्रैल की तारीख दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि 14 अप्रैल को मामले में फैसला सुनाया जा सकता है.
विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन सहित अन्य कई लोगों की तरफ से इस मामले का विरोध भी किया जा रहा है. पिछले दिनों ही कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पत्रावली सुरक्षित कर ली थी. माना जा रहा है कि कोर्ट अगली तारीख पर इस मामले में आदेश जारी कर सकता है.
वादी पक्ष की सीता साहू, रेखा पाठक, लक्ष्मी देवी और मंजू व्यास की तरफ से सात अलग-अलग मुकदमों को एक ही कोर्ट में सुनने के लिए प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की है. इस मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विश्व वैदिक सनातन संघ समेत कई अन्य लोग विरोध में हैं और इस प्रार्थना पत्र का विरोध करते हुए अलग-अलग सुनवाई का ही समर्थन कर रहे हैं. इसे लेकर लगातार कोर्ट में उनकी तरफ से दलीलें भी पेश की गई हैं.