दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 43% की हुई वृद्धि : स्वास्थ्य मंत्रालय - Health Ministry on covid vaccination

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण जानकारी दी कि पिछले 2 सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और मृत्यु के मामलों में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : Mar 17, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद सक्रिय मामले दो प्रतिशत हैं और मृत्यु दर दो प्रतिशत से कम है. पूरे देश में क्युमुलेटिव पॉजिटिव रेट पांच प्रतिशत से कम हो गई है और पिछले एक सप्ताह में ये 3 प्रतिशत है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले 2 सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और मृत्यु के मामलों में 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों का 60 प्रतिशत केंद्रित है. नई मृत्यु का 45 प्रतिशत केंद्रित है.

राजेश भूषण ने बताया कि एक मार्च को महाराष्ट्र का पॉजिटिव रेट लगभग 11 प्रतिशत हुआ करता था जो अब बढ़कर 16 % से ज़्यादा हो गया है. ये चिंता की बात है जिस तेजी से यहां मामले बढ़ रहे उतने टेस्ट नहीं हो रहे हैं तो यहां टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि पंजाब में 531 औसतन मामले प्रतिदिन आते थे जो बढ़कर 1338 हो गए हैं. पंजाब की पॉजिटिविटी रेट 3.4% थी जो अब बढ़कर 6.8% हो गई है.

उन्होंने कहा कि अब तक कुल 3.51 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है इन 3.51 करोड़ लोगों में से 1 करोड़ 38 लाख डोज 60 साल से ऊपर के लोगों और 45-59 साल के लोगों को दिया गया है.

उन्होंने कहा कि 5 मार्च को विश्वभर में 8.34 मिलियन डोज एडमिनिस्टर हुई. इसमें भारत का हिस्सा 3.04 मिलियन था यानी 36% भारत का था.

Last Updated : Mar 17, 2021, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details