नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव केस 22 राज्यों में 15 फीसद से ज्यादा हैं. सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण दर में दस सप्ताह तक वृद्धि जारी रहने के बाद पिछले दो सप्ताह से संक्रमण दर में कमी आनी शुरू हुई है.
सरकार के मुताबिक सात राज्यों में संक्रमण दर 25 प्रतिशत से अधिक, जबकि 22 राज्यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है.
सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि एक अध्ययन के अनुसार, 50 प्रतिशत लोग अब भी मास्क नहीं पहनते, और 64 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनकर सिर्फ अपना मुंह ढकते हैं, नाक को नहीं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 दिन से कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में लगातार कमी आ रही है. उन्होंने कहा, 'तीन मई को उपचाराधीन मामले कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत थे, जो अब कुल मामलों का 12.1 प्रतिशत हैं. लोगों के ठीक होने की दर में भी सुधार देखने को मिला है. तीन मई को यह 81.7 प्रतिशत थी जो अब 86.7 प्रतिशत हो गई है.'
अधिकारी ने कहा कि भारत में फरवरी के मध्य से कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या में साप्ताहिक रूप से लगातार वृद्धि हो रही है और 12 सप्ताह में इसमें औसतन 2.3 गुना की वृद्धि हुई है.
अग्रवाल ने कहा कि 10 सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण दर में लगातार वृद्धि के बाद, पिछले दो सप्ताह से महामारी के मामलों में कमी की खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल से पांच मई तक ऐसे जिलों की संख्या 210 थी जहां संक्रमण के मामलों में कमी आ रही थी, लेकिन 13 से 19 मई के बीच ऐसे जिलों की संख्या बढ़कर 303 हो गई है.
अग्रवाल ने कहा कि देश में बुधवार को संक्रमण दर 13.31 प्रतिशत थी जो एक महीने में सबसे कम है.
जून के अंत तक कोविड जांच की दैनिक संख्या 45 लाख होगी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सरकार जून के अंत तक कोविड-19 संबंधी जांच की दैनिक संख्या को मौजूदा 16-20 लाख से बढ़ाकर 45 लाख तक करना चाहती है. इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 20.55 लाख नमूनों की जांच की गई.