नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि नागरिकों की सेहत ठीक रहे इसलिए सरकार ने प्रीवेंटिव केयर पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए सरकार ने देश में कई योजनाएं चलाईं. उन्होंने कहा कि प्रीवेंटिव केयर के लिए स्वच्छता अभियान, फिट इंडिया, खेलो इंडिया जैसी मुहिम चलाई गई.
मंडाविया ने कहा कि देश के नागरिकों को प्राथमिक उपचार मिलना सुनिश्चित हो इसके लिए कई उपाय किए गए. उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत, आयुष्मान भारत, हेल्थ अवेयरनेस सेंटर जैसी पहल सरकार ने नवजात बच्चों के अलावा गंभीर बीमारियों से जूझने वाले नागरिकों को प्राइमरी उपचार मुहैया कराने के मकसद से की गई है.
बकौल मंडाविया, जिलों में स्वास्थ्य संरचना बेहतर बने इसके लिए डॉक्टरों की बड़ी संख्या में जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है. देश में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टरों की उपलब्धता हो और नागरिकों को सस्ता इलाज मिले, इसे सुनिश्चित करने की दिशा में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2.25 करोड़ से ज्यादा लोगों को पांच लाख रुपये तक का इलाज दिया गया है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से 'पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना' की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के माध्यम से देश के कोने-कोने में उपचार से लेकर महत्वपूर्ण अनुसंधान तक सेवाओं के लिए एक समग्र इकोसिस्टम का निर्माण किया जाएगा.