बेंगलुरु : एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी ने गुरुवार को जनता दल (सेक्युलर) की युवा शाखा के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. हाल ही में संपन्न कर्नाटक विधानसभा चुनावों में रामनगरम विधानसभा सीट से वह चुनाव हार गये थे. उन्होंने पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम को सौंप दिया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को हुए थे. जिसके परिणाम 13 मई को घोषित किए गए थे. वह कांग्रेस उम्मीदवार इकबाल हुसैन के खिलाफ रामनगरम में चुनाव हार गए.
पढ़ें : कर्नाटक में बीजेपी सरकार के हर विवादित फैसले की समीक्षा होगी: प्रियांक खड़गे
निखिल कांग्रेस उम्मीदवार एचए इकबाल हुसैन से 10,715 वोटों से हार गए, जबकि भाजपा उम्मीदवार गौतम गौड़ा ने 12,912 वोट हासिल किए. उनकी हार को राजनीतिक हलकों में आश्चर्य के रूप में देखा गया. क्योंकि रामनगरम सीट कुमारस्वामी परिवार का गढ़ हुआ करती थी. अतीत में, रामनगर की सीट का प्रतिनिधित्व एचडी देवेगौड़ा ने 1994 में किया था. तब वे इस सीट से जीत कर मुख्यमंत्री बने थे. रामनगरम का प्रतिनिधित्व बाद में एचडी कुमारस्वामी ने किया, जिन्होंने 2004, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की.
पढ़ें : कर्नाटक पुलिस का मनोबल गिराने की कोशिश कर रही है कांग्रेस: बोम्मई