दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

HC Suggested Child Name: तीन साल की बच्ची का नाम नहीं रख पाए माता-पिता, तो केरल हाई कोर्ट ने किया नामकरण

एक तीन साल की बच्ची का नाम रखने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद पर केरल उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए बच्ची का नामकरण किया. केरल हाई कोर्ट ने कहा कि मां द्वारा सुझाए गए नाम को उचित महत्व दिया जाना चाहिए.

Kerala High Court
केरल हाई कोर्ट

By PTI

Published : Oct 1, 2023, 6:59 PM IST

कोच्चि: केरल उच्च न्यायालय ने तीन वर्ष की एक बच्ची का नामकरण किया है, क्योंकि उसके नाम पर उसके माता-पिता के बीच कोई सहमति नहीं बन पा रही थी. बच्ची के माता-पिता अब अलग हो चुके हैं. न्यायमूर्ति बी. कुरियन थॉमस ने पिछले महीने जारी एक आदेश में कहा कि मां द्वारा सुझाए गए नाम को उचित महत्व दिया जाना चाहिए, जिसके साथ बच्ची वर्तमान समय में रह रही है.

उन्होंने कहा कि साथ ही पिता द्वारा सुझाये गए नाम को शामिल किया जाना चाहिए. मामला अलग रह रहे पति-पत्नी से जुड़ा है जिनके बीच अपनी बेटी के नाम को लेकर विवाद था. चूंकि बच्ची को जारी जन्म प्रमाणपत्र पर कोई नाम नहीं था, इसलिए उसकी मां ने नाम दर्ज कराने का प्रयास किया. हालांकि, जन्म एवं मृत्यु के रजिस्ट्रार ने नाम दर्ज करने के लिए माता-पिता दोनों की उपस्थिति पर जोर दिया.

जब दंपति नाम पर आम सहमति नहीं बना सके, तो मां ने उच्च न्यायालय का रुख किया. बच्ची का जन्म 12 फरवरी 2020 को हुआ था और उसके माता-पिता के बीच रिश्ते में खटास आ गई. अदालत ने पांच सितंबर के अपने आदेश में कहा कि बच्ची का कल्याण प्रमुख विषय है, न कि माता-पिता के अधिकार. अदालत ने कहा कि नाम चुनते समय, अदालत बच्चे के कल्याण, सांस्कृतिक विचारों, माता-पिता के हितों और सामाजिक मानदंडों जैसे कारकों पर विचार कर सकती है.

कोर्ट ने कहा कि अंतिम उद्देश्य बच्चे की भलाई है, अदालत को समग्र परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक नाम अपनाना होगा. इस प्रकार, यह अदालत बच्चे के लिए एक नाम का चयन करने के लिए अपने माता-पिता के अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करने के लिए मजबूर है. पैरेंस पैट्रिया एक कानूनी सिद्धांत है जो राज्य या न्यायालय को अपने नागरिकों पर एक सुरक्षात्मक भूमिका की परिकल्पना करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details