दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिपः हरियाणा ने जीता खिताब, दोनों वर्गों में मेजबान टीम को हाथ लगी मायूसी - झारखंड न्यूज

Haryana won 29th Sub Junior National Netball Championship. गोड्डा में आयोजित 29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप को हरियाणा की टीम ने जीत लिया है. बालक और बालिक के वर्ग में उन्होंने अपने विरोध टीम को मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया.

Haryana won 29th Sub Junior National Netball Championship
29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप को हरियाणा की टीम ने जीत लिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 2:22 PM IST

गोड्डाः झारखंड के गोड्डा में 29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप का समापन रविवार को हो गया. जिसमें हरियाणा के लड़के व लडकियों ने बाजी मार ली और खिताब पर कब्जा जमाया. इन दोनों वर्ग में झारखंड को तीसरा स्थान, कर्नाटक व छत्तीसगढ़ की टीम दोनों वर्ग में उपविजेता बनीं.

गोड्डा में आयोजित 29वीं सब जूनियर नेटबाल नेशनल प्रतियोगिता को मेजबान टीम झारखंड को मायूसी हाथ लगी. प्रदेश के बालक और बालिका इस टूर्नामेंट के आखिरी दौर में कोई कमाल नहीं दिखा पाए. तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से झारखंड और तेलंगाना की टीम को संतोष करना पड़ा. वहीं दूसरे स्थान पर कर्नाटक की लड़कों की टीम रही. बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर रही. लेकिन हरियाणा के लड़के और लड़कियों ने अच्छा खेल दिखाते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया.

क्वार्टर फाइनल का आंकड़ाः बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने मणिपुर को 33-21 से हराया. हरियाणा ने पंजाब को 33-23 से शिकस्त दी. कर्नाटक ने तमिलनाडु को 35-15 से मात दी. छत्तीसगढ़ ने केरल को 35-30 से हराया. वहीं बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 40-18 से हराया, हरियाणा ने राजस्थान को 38-30 से, कर्नाटक ने केरल को 28-22 से हराया तो तेलंगाना ने उत्तर प्रदेश को 33-28 से पछाड़ दिया.

क्वार्टर फाइनल काे परिणाम

सेमी फाइनल के परिणामः रविवार को खेले गये बालक वर्ग के मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद हरियाणा की टीम ने मेजबान टीम झारखंड को 38-33 से मात दे दी. वहीं कर्नाटक ने तेलंगाना को 27-22 से हरा दिया. इसी प्रकार गर्ल्स कैटेगरी में हरियाणा ने झारखंड को 28-25 से हरा दिया और छत्तीसगढ़ ने कर्नाटक को 35-30 से हरा दिया.

सेमी फाइनल का स्कोर

नेटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल स्कोरः 29वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी हरियाणा की टीम ने नेशनल चैंपियन की तरह खेल दिखाया. बालक वर्ग में हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 18-13 से हरा दिया. वहीं बालिका वर्ग में भी हरियाणा की टीम ने कर्नाटक को 32-27 से हराकर दोनों कैटेगरी में खिताब अपने नाम कर लिया. इस प्रकार 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप पर परंपरागत रूप से हरियाणा का दबदबा कायम रहा, वे पिछले कई वर्षों से नेशनल चैंपियन रही है. हालांकि दोनों वर्ग में सेमीफाइनल में झारखंड के खिलाड़ियों ने हरियाणा के सामने कड़ी चुनौती पेश की थी लेकिन वो सफल नहीं हुए. वहीं कर्नाटक व छत्तीसगढ़ ने दूसरा स्थान तो तेलंगाना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

टूर्नामेंट का फाइनल स्कोर

प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेता व उप विजेता टीम को विधायक दीपिका पांडेय सिंह व नेटबॉल फेडरेशन डेवलपमेंट कमिटी चेयरमैन हरिओम कौशिक व एनएफआई के प्रेसीडेंट विजेंद्र सिंह के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई. इस मौके टेक्निकल कमिटी के सदस्य गिरीश गौड़ा, अशोक आनंद, अमित अरोड़ा, गुंजन झा व मोनालिशा समेत कई अन्य पदाधिकारी और खेल प्रेमी भी मौजूद रहे. यहां बता दें कि इसी प्रतियोगिता के दूसरे सत्र यानी फास्ट 5 द्वितीय नेशनल प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार को होगी.

इसे भी पढे़ं- 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता: आज खेले जाएंगे क्वार्टर और सेमी फाइनल मैच, झारखंड और हरियाणा के बीच सेमी फाइनल की संभावना

इसे भी पढे़ं- 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल के प्री क्वार्टर का रिजल्ट घोषित, सेमीफाइनल 24 को

इसे भी पढ़ें- 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंटः प्री क्वार्टर फाइनल की टीमें आगे जाने के लिए एक-दूसरे से करेंगे दो-दो हाथ

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details