सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में मोनिका हत्याकांड के मामले में भिवानी सीआईए-2 की तरफ से निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मोनिका के परिजनों शव के अवशेषों का अंतिम संस्कार कर दिया. गन्नौर थाना पुलिस की मौजूदगी में मोनिका के शव के अवशेषों का अंतिम संस्कार पैतृक गांव रोहतक के बालंद गांव की बजाय गांव गुमड़ के श्मशान घाट में ही किया गया.
इससे पहले सोनीपत सिविल अस्पताल से मोनिका का अवशेष गांव गुमड़ में लाया गया. मोनिका की मां, भाई और अन्य परिजन गुमड़ में ही मौजूद थे. शाम को मोनिका के भाई मंजीत और मौसेरे भाई प्रदीप ने बहन के शव के अवशेषों की चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान गन्नौर थाना से पुलिस बल भी मौजूद रहा, क्योंकि मोनिका की मौसी के परिवार ने सुरक्षा कड़ी रखने की मांग की थी. इस मामले में मोनिका के परिजनों ने भिवानी की सीआईए-2 टीम को कुछ अन्य लोगों के भी इस मामले में संलिप्त होने का शक जताते हुए उनके नाम भी सौंपे हैं. वहीं, सीआईए टीम ने सभी को जांच में शामिल कर उनसे पूछताछ करने और संलिप्तता मिलने पर उन्हें गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया.
इसलिए मोनिका के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया था मना: मामले की जांच भिवानी सीआईए-2 की टीम को मिलने के बाद अपहरण व हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ था. पुलिस ने मामले में बुधवार, 5 अप्रैल को अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया था. हालांकि परिजनों ने मोनिका का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. मामले में मोनिका के परिजनों ने भिवानी सीआईए-2 की टीम से मुलाकात कर जांच का दायरा बढ़ाने की मांग की. जिस पर आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार शाम करीब चार बजे गांव गुमड़ में मोनिका के अवशेषों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.