दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Haryana Nuh Violence Update: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, धारा- 144 लागू, 16 सितंबर तक इंटरनेट बंद - नगीना पुलिस स्टेशन

Haryana Nuh Violence Update नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने देर रात कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरुवार 14 सितंबर को ही मामन खान की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि कानूनी विकल्प तलाशने के साथ निचली अदालत में जाएं. फिलहाल नूंह जिले के मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही उपायुक्त ने धारा- 144 लागू कर दिया है. (Congress MLA Maman Khan Punjab and Haryana High Court)

Haryana Police Arrested Congress MLa Maman Khan
नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Sep 15, 2023, 11:31 AM IST

नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को किया गिरफ्तार.

नूंह:हरियाणा के नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने देर रात को ही कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया. मामन खान के गिरफ्तार होने के बाद नूंह पुलिस में काफी हलचल दिख रही है. रात को ही नगीना पुलिस स्टेशन सहित जिले के मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज समेत बीजेपी के कई नेताओं ने मामन खान पर नूंह हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.

आज मामन खान को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस: नूह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद आज कोर्ट में मामन खान की पेशी की जाएगी. ऐसे में कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की तरफ से कोर्ट को जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और आम लोगों की आवाज आई पर भी रोक लगा दी गई है. पुलिस ने गुरुवार, 14 सितंबर को राजस्थान से गिरफ्तार किया. उसके बाद से अब तक जो तमाम तथ्य इस मामले में मामन खान के खिलाफ पुलिस ने जुटाए हैं, उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश कर मामन खान को पुलिस अपनी कस्टडी में लेने की मांग कोर्ट से कर सकती है.

मामन खान की गिरफ्तारी के बाद धारा- 144 लागू: फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद में क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसलिए उपायुक्त धीरेंद्र खटखटा ने धारा 144 लगाई है. इसके अलावा इलाके में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर इकट्ठे ना हों, इसलिए धारा 144 लगाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके. इसके साथ ही आज सुबह से शनिवार, 16 सितंबर तक जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं.

घरों में जुम्मे की नमाज अदा करने की अपील: उपायुक्त ने कहा कि आज शुक्रवार का दिन है और जुम्मे की नमाज में काफी भीड़ होती है. इसलिए लोगों से अपील की गई है कि मस्जिदों में ज्यादा लोग ना पहुंचे. लोग अपने घरों में ही या अपने गांव की मस्जिद में ही जुम्मे की नमाज अदा करें. कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन किसी प्रकार का कोई रिस्क लेना नहीं चाह रहा. जिला प्रशासन के पास कुछ इनपुट आ रहे हैं, जिसके चलते इस तरह का फैसला लिया गया है.

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तारी का दौर जारी: नूंह हिंसा मामले में लगातार पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस ने बिट्टू बजरंगी और मोनू मानेसरको भी गिरफ्तार किया था. हालांकि मौनू मानेसर को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. लेकिन, राजस्थान पुलिस ने उसे नासिर-जुनैद हत्या मामले में अपना आरोपी बताते हुए कोर्ट से अपील की और मोनू मानेसर को ट्रांजिस्ट रिमांड पर राजस्थान लेकर चली गई. फिलहाल नूह हिंसा मामले में जांच और गिफ्तारी में एक बार फिर तेजी आई है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस विधायक मामन खान की मुश्किलें आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती हैं.

मामन खान ने कोर्ट में लगाई थी अर्जी:31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दारौन 2 समुदायों के बीच हिंसा हुई थी. नूंह हिंसा की जांच हरियाणा एसआईटी कर रही है. नूंह हिंसा को लेकर एसआईटी कांग्रेस विधायक मामन खान से पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए मामन खान को 2 बार नोटिस दिया जा चुका है. कांग्रेस विधायक तबीयत खराब का हवाला देकर दोनों बार एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए. वहीं, इसके बाद मामन खान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि एसआईटी को स्थानांतरित कर दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने कोर्ट में अनुरोध किया कि हरियाणा पुलिस को कोर्ट निर्देश दे कि वह जांच लंबित रहने के दौरान उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करें. 14 सितंबर को कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए कानूनी विकल्प तलाशने के साथ निचली अदालत में जाने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence Update: नूंह हिंसा में हाई कोर्ट ने कांग्रेस विधायक मामन खान को कानूनी विकल्प तलाशने के लिए कहा, हरियाणा सरकार से जांच के बारे में पूछा

नूंह हिंसा में बिट्टू बजरंगी को भी पुलिस ने किया था गिरफ्तार: बता दें कि नूंह हिंसा मामले में पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में बिट्टू बजरंगी अभी जमानत पर है. हालांकि एसआई अभी जांच पड़ताल में जुटी है.

नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान हिंसा: बता दें कि, 31 जुलाई 2023 को नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसा हुई थी. इस हिंसक घटना में 2 होमगार्ड के जवान सहित 6 लोगों की जान चली गई थी और 60 से अधिक लोग घायल भी हुए थे. नूंह हिंसा में 50 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence : फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में जानिए किसे ठहराया गया जिम्मेदार?, क्या कमियां गिनाईं

Last Updated : Sep 15, 2023, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details