दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Haryana Nuh Violence: नोटिस मिलने के बाद पूछताछ में शामिल नहीं हुए कांग्रेस विधायक मामन खान, जानिए वजह, अनिल विज ने लगाया है आरोप - maman khan engineer

Haryana nuh violence नूंह हिंसा मामला में हरियाणा पुलिस की ओर से नोटिस मिलने के बाद भी कांग्रेस विधायक मामन खान फूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं. हरियाणा पुलिस आज कांग्रेस विधायक मामन खान से पूछताछ करने वाली थी. वहीं, इस हिंसक घटना में पुलिस ने 14 और लोगों को गिरफ्तार किया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Haryana nuh violence  Police interrogation Congress MLA Maman Khan
नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान से आज पूछताछ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Aug 31, 2023, 1:22 PM IST

नूंह: हरियाणा पुलिस नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान आज पूछताछ शामिल नहीं हुए हैं. इतना ही नहीं एसआईटी के अधिकारी भी नदारद रहे. पुलिस ने मामन खान को सीआरपीसी की धारा- 61 के तहत नोटिस दिया था और 31 अगस्त को सुबह 10-11 बजे उनको नगीना थाने में तलब किया था. एसआईटी ने उनसे पूछताछ के लिए सवालों की पूरी लिस्ट तैयार कर ली थी.

नूंह हिंसा में पूछताछ में शामिल नहीं हुए कांग्रेस विधायक मामन खान: एसआईटी के अधिकारी डीएसपी सतीश वत्स, नगीना थाने के एसएचओ रतन सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारियों-कर्मचारी कांग्रेस विधायक मामन खान के आने पर थाना परिसर से कहीं अलग स्थान पर बैठकर संपर्क साधते रहे, लेकिन ना तो एसआईटी के अधिकारी नगीना थाना परिसर में दिखाई दिए और ना ही विधायक मामन खान (Police interrogation Congress MLA Maman Khan) दूर-दूर तक नजर आए.

जानिए क्यों पूछताछ में शामिल नहीं हुए कांग्रेस विधायक मामन खान: करीब 12:30 बजे के करीब सूत्रों से जानकारी मिली कि कांग्रेस विधायक मामन खान को आज नोटिस का जवाब देने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेताओं से हरी झंडी नहीं मिली है. इसलिए आज शायद कांग्रेस विधायक मामन खान पुलिस के सम्मुख पेश नहीं होंगे. कांग्रेस इस मामले पर अधिवक्ताओं से राय ले रही है.

नूंह हिंसा में हरियाणा के गृह मंत्री का मामन खान पर आरोप: नूंह हिंसा को लेकर राजनीति पूरी तरह से उबाल पर है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सीधा कांग्रेस और उनके विधायक मामन खान इंजीनियर को नूंह हिंसा के लिए आरोपी बताया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी नूंह हिंसा रोकने में नाकाम रहने पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को निशाने पर ले रही है. विधानसभा से लेकर सड़क तक यह मुद्दा गूंज रहा है. अब देखना यह है कि कांग्रेस विधायक मामन खान की और पुलिस विभाग की अगली रणनीति इस मामले पर क्या होती है.

डीएसपी ऑफिस में आज होने वाली थी पूछताछ: बता दें कि, नूंह हिंसा मामले में आज हरियाणा पुलिस सुबह 11 बजे डीएसपी ऑफिस फिरोजपुर झिरका में मामन खान से पूछताछ करने वाली थी. वहीं, नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा है कि नूंह हिंसा मामले में 14 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नूंह हिंसा में मामन खान से आज पूछताछ: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन 29 अगस्त को प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि नूंह हिंसा मामले में पुलिस मामन खान से पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा था कि पुलिस उनसे 30 अगस्त को पूछताछ करेगी. लेकिन, रक्षाबंधन के कारण 30 अगस्त को उनसे पूछताछ नहीं हुई. अब मामन खान से आज पूछताछ होगी.

ये भी पढ़ें:Haryana Nuh violence: हाई कोर्ट के जज से करवाई जाए नूंह हिंसा की जांच, सरकार की जांच पर विश्वास नहीं- नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

नूंह हिंसा में 14 और आरोपी गिरफ्तार: नूंह एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने कहा है कि, नूंह हिंसा मामले में पुलिस ने 14 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही जिले में अब तक 306 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा में जिले में अब तक 61 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें से 49 हिंसा और 12 साइबर क्राइम से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से संबंधित मामले में अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा है कि, नूंह में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी भी हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पुलिस बल तैनात हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी निर्दोष व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी. इसके साथ ही लोगों से नूंह हिंसा में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:Bittu Bajrangi Gets Bail: नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मिली जमानत, फरीदाबाद की नीमका जेल में था बंद

'मामन खान के साथ कांग्रेस पार्टी':बता दें कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के द्वारा नूंह हिंसा में मामन खान का नाम लिए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खुद का नाकामी छुपाने के लिए सरकार दूसरों पर आरोप मढ़ रही है. उन्होंने कहा कि, आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मामन खान के साथ है. इसके अलावा उन्होंने नूंह हिंसा की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग की.

नूंह में 31 जुलाई को हिंसा: बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस हिंसक घटना में 2 होमगार्ड के जवान समेत 6 लोगों की जान चली गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे. नूंह हिंसा में 50 से भी अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि, नूंह हिंसा मामले में प्रदेशमें अभी तक करीब 510 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही नूंह हिंसा मामले में प्रदेश में 13-140 FIR दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, जहां-जहां थी कांग्रेस विधायक की उपस्थिति, वहां फैली हिंसा, दंगाइयों के संपर्क में थे मामन खान

Last Updated : Aug 31, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details