अंबाला :हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इस कारण उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया था. विज की तबीयत (Anil Vij Health) बिगड़ने के बाद उन्हें अंबाला में उनके घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
आपको बता दें कि गुरुवार को भी अनिल विज ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर ही काम किया था. शुक्रवार से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana monsoon session) भी शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक अनिल विज की तबीयत खराब होने के कारण वे हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
साथ ही अंबाला में शनिवार को होने वाला उनका जनता दरबार कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है. गृहमंत्री अनिल विज हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में सबसे पहले वैक्सीन लगवाने वालों में शामिल नेता थे. इसके बाद अनिल विज को कोरोना भी हो गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री विज ने कोरोना को मात देकर फिर से अपने काम पर वापस आ गए थे.