चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिज विज ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हम दो हमारे दो वाले बयान पर तंज कसा है.
अनिल विज ने कहा कि 'हम दो, हमारे दो' का नारा देश के परिवार नियोजन अभियान के लिए उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया था. बता दें, राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को तीन विवादित कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इन कानूनों से मंडियां खत्म हो जाएंगी और कृषि क्षेत्र कुछ बड़े उद्योगपतियों के नियंत्रण में चला जाएगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 'सालों पहले परिवार नियोजन का नारा था, हम दो हमारे दो. जैसे कोरोना दूसरे रूप में आता है, उसी तरह यह नारा फिर से आया है. यह हम दो, हमारे दो की सरकार है.