पानीपत: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (HARYANA HOME MINISTER ANIL VIJ) ने पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गये तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव (TELANGANA CM KCR) के बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. साथ ही, उन्होंने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) के हिजाब वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया (ANIL VIJ ON HIJAB CONTROVERSY) दी है. गृह मंत्री निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को पानीपत पहुंचे थे.
अपने बयानों को लेकर खबरों की सुर्खियों में बने रहने वाले गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत करते हुए तेलंगाना सीएम के बयान पर कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले लोगों का तो जनता को पूर्ण रूप से बहिष्कार कर देना चाहिए. हमारे जवान बर्फीली चोटियों पर दिन-रात पहरे देकर देश की सीमा की रक्षा करते हैं. उनसे सबूत मांगे जाते हैं.
ये भी पढ़ें: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव पर बोले अनिल विज, 'किसी भी राज्य में चुनाव हो बीजेपी की जीत तय है'
केसीआर ने उठाया था सवाल
तेलंगाना के सीएम केसीआर ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे. उन्होंने इस मुद्दे पर राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी का सबूत मांगना गलत नहीं है. बीजेपी हमेशा गलत प्रचार करती है. मैं भी सबूत मांग रहा हूं.' उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी ने जो कुछ पूछा है उसमें कुछ भी गलत नहीं है और मैं भी भारत सरकार से यही पूछ रहा हूं.'
हिजाब पर गृह मंत्री की प्रतिक्रिया
वहीं, एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के हिजाब वाली बेटी बनेगी प्रधानमंत्री वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अपने घर शादी प्रोग्राम में कोई कुछ भी ड्रेस पहने हमें दिक्कत नहीं, लेकिन स्कूल, फैक्ट्री, संस्थानों में जहां यूनिफॉर्म कोड है. उसे सबको मानना पड़ेगा या घर बैठना पड़ेगा.