करनाल :हरियाणा के करनाल जिले में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद करनाल SDM के वीडियो (Karnal SDM Video) ने पूरे देश में तहलका मचा दिया. दरअसल, करनाल के SDM आयुष सिन्हा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे पुलिसकर्मियों से प्रदर्शन कर रहे किसानों का 'सिर फोड़ने' की बात कह रहे हैं. अब इस मुद्दे पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने SDM आयुष सिन्हा पर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं दूसरी ओर करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव (Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav) ने मामले को लेकर माफी मांगी हैं और कहा है कि एसडीएम बेकसूर हैं, जरूरत के अनुसार जो जरूरी था वही उनके द्वारा किया गया.
अधिकारी के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि SDM ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वो निंदनीय है. उन्होंने आश्वसत किया कि अधिकारी के खिलाफ जरूर एक्शन लिया जाएगा. उनका कहना है कि एक IAS अधिकारी की तरफ से किसानों के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना निंदनीय है. डीप्टी सीएम ने कहा, इस मामले में SDM ने एक स्पष्टीकरण में कहा कि वो पिछले दो दिनों से सोए नहीं हैं. वह शायद यह नहीं जानते कि किसान भी साल में 200 दिन सोते नहीं हैं.
'भाजपा है जनरल डायर सरकार'
करनाल SDM का ये आदेश देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं कांग्रेस के महासचिव और मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस वीडियो को लेकर कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम का करनाल में किसानों पर कातिलाना हमला करने का षड्यंत्र डिप्टी मजिस्ट्रेट के आदेशों से साफ है, जो पुलिस को किसानों का सिर फोड़ने और सिर पर लाठियां बरसाने का आदेश दे रहे हैं. भाजपा-जजपा है 'जनरल डायर' सरकार.
करनाल उपायुक्त ने SDM को बताया बेकसूर
मामले को लेकर करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव (Deputy Commissioner Nishant Kumar Yadav) ने माफी मांगी है. रविवार को उन्होंने एक प्रेसवार्ता कर SDM को बेकसूर बताया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जरूरत के अनुसार जो जरूरी था वही उनके द्वारा किया गया. हालांकि उन्होंने माना कि उनके द्वारा गलत शब्दों का भी प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए था. जिसपर उन्होंने प्रशासन का मुखिया होने के नाते खेद प्रकट कर माफी भी मांगी.
उपायुक्त ने बताया कि किसानों ने एनएच-44 पर पुलिस की चेतावनी के बावजूद जाम लगाए रखा था. पुलिस के आग्रह के बावजूद उन्होंने पुलिस पर हमला किया. इस बाबत हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में किसानों व पुलिस दोनों को चोटें आई हैं.