दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ख्वाजा के दरगाह में हरियाणा डिप्टी सीएम ने लगाई हाजिरी, कहा- कर्नाटक चुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात

ख्वाजा की दरगाह में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने परिवार संग जियारत की. मीडिया से बातचीत में चौटाला ने कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर असर डालेंगे.

Dushyant Chautala at Ajmer Dargah
Dushyant Chautala at Ajmer Dargah

By

Published : Apr 10, 2023, 8:32 PM IST

दुष्यंत चौटाला ने परिवार संग लगाई दरगाह में हाजिरी

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ जियारत की. खादिम मुकद्दस मोइनी ने उन्हें जियारत कराई. दरगाह के बुलंद दरवाजे से मखमली चादर और अकीदत के फूल लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आस्थाने शरीफ पहुंचे जहां ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश कर देश और प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी.

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा का चुनाव के परिणाम का असर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आगामी राजस्थान और मध्य प्रदेश एवं लोकसभा चुनाव तक में देखने को मिलेगा. हरियाणा में बरसात औऱ ओलावृष्टि से फसल खराबे को लेकर चौटाला ने कहा कि इस बार 3 फेज में बारिश का दौर चला है.

दुष्यंत चौटाला ने परिवार संग लगाई दरगाह में हाजिरी

पढ़ें. तेलंगाना के गृहमंत्री ने अजमेर दरगाह में लगाई हाजिरी, तेलंगाना गेस्ट हाउस के लिए कलेक्टर से मिले

उन्होंने बताया कि स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड से 100 प्रतिशत नुकसान होने पर 15 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर, 50 से 75 प्रतिशत नुकसान हुआ तो 12 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर, 25 से 50 प्रतिशत तक के नुकसान के लिए निर्धारित मुआवजा किसानों को मिलेगा. किसानों को हुए नुकसान के आकलन के लिए कृषि सहायकों को लगाया गया है. ख़ादिम मुकद्दस मोइनी ने जियारत के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला की दस्तार तारबंदी कर उन्हें तबर्रुक भेंट किया.

पढ़ें.पद्मश्री हरिहरन ने दरगाह में परिवार के साथ की जियारत, कहा- समाज के साथ गाने बजाने में भी आता है बदलाव

राजस्थान से रहा है पुराना नाता
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने बताया कि राजस्थान से उनके परिवार का गहरा संबंध है. उन्होंने बताया कि दादा एवं पिता दोनों सियासत में रहे हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में संगठन का विस्तार होगा. उसके बाद देखते हैं कि कैसे पार्टी को आगे बढ़ाया जाए. राजस्थान में सियासी घमासान को लेकर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंतरिक मामला है. कांग्रेस पहले अपनी कलह को मिटाए फिर चुनाव में टक्कर लेने की बात करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details