दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Haryana CM Viral Video: महिला ने मांगी फैक्ट्री, हरियाणा सीएम बोले- अगली बार चंद्रयान-4 में तुम्हे भेजूंगा, वीडियो वायरल - हरियाणा आम आदमी पार्टी

Haryana CM Viral Video: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक महिला को कह रहे हैं कि अगली बार जब चंद्रयान 4 जायेगा तो उसमें तुम्हे भेजूंगा. महिला मुख्यमंत्री मनोहर लाल से एक फ्रैक्ट्री लगाने की मांग कर रही थी. इस मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सीएम मनोहर लाल के जनता दरबार का बताया जा रहा है.

Haryana CM Viral Video
Haryana CM Viral Video

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 11:21 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का वायरल वीडियो.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हिसार में चल रहे जनसंवाद कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक महिला के सवाल का ऐसा अटपटा जवाब दे रहे हैं, जिसकी वजह से काफी बवाल मच गया है और वो विपक्ष के निशाने पर आ गये हैं. ये वीडियो मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जब एक महिला उनसे फ्रैक्ट्री लगाने की मांग कर रही है.

वायरल वीडियो में क्या है- दरअसल वीडियो में एक महिला हरियाणा सीएम मनोहर लाल से कह रही है कि- माननीय मुख्यमंत्री साहब, मेरी तो यही मांग है कि यहां एक फैक्ट्री लगाने का कष्ट करें ताकि हमारी महिलाएं काम कर सकें. हमें रोजगार मिल जाए. इसके जवाब में सीएम कह रहे हैं कि- अगली बार चांद के ऊपर जब चंद्रयान 4 जायेगा, तुमको उसमें भेजेंगे. मनोहर लाल इतना कहकर महिला को चुप रहकर बैठ जाने को कहते हैं. हलांकि मनोहर लाल ये बात महिला से हंसते हुए मजाक में कह रहे हैं लेकिन इस पर विपक्ष हमलावर हो गया है. वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और आम आदमी पार्टी और ने भी सीएम पर हमला बोल दिया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में सीएम मनोहर लाल का विवादित बयान, 'अरविंद केजरीवाल की तुलना बंदर से की'

आम आदमी पार्टी का ट्वीट-धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर, जिन्हें जनता ने सेवा करने के लिए चुना था. आज वही जनता का मजाक उड़ा रहे हैं. महिला का अपराध इतना था कि उसने रोजगार के लिए फैक्ट्री मांगी. यही मांग अगर मोदी जी के अरबपति मित्रों ने अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए की होती तो खट्टर साहब उन्हें गले लगाकर पूरी सरकार को उसकी सेवा में लगा देते.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट.

रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट- महिलाओं के प्रति तिरस्कार और अपमान का भाव, भाजपा/RSS के DNA में ही है. हरियाणा के भाजपाई सीएम सत्ता के अहंकार में, उसी 'महिला विरोधी सोच' का प्रर्दशन बेशर्मी से कर रहे हैं. एक महिला के ये कहने पर कि- उसके क्षेत्र में फैक्ट्री लगा दी जाए ताकि उसे और वहां की महिलाओं को भी रोजगार मिल सके! सीएम खट्टर सार्वजानिक तौर पर उपहास उड़ाते हुए कहते हैं कि- 'अगली बार जब चंद्रयान चांद पर जाएगा, तो उसमें तुम्हें भेज दूंगा. खट्टर-दुष्यंत की जोड़ी, हर दिन ऐसे ही अबलाओं की मुश्किलों का मजाक उड़ा रही है! जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनता हरियाणा से मध्यप्रदेश तक इनका अहंकार तोड़ेगी और दिन में ही चांद-तारे भी दिखाएगी.

ये भी पढ़ें-हाथ में फरसा लेकर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 'गर्दन काट दूंगा तेरी', वीडियो वायरल

वायरल वीडियो पर बीजेपी की सफाई- इस मामले में हरियाणा सरकार के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे का कहना है कि कुछ नेताओं को सुर्खियों में बने रहने का शौक रहता है. इस तरह के वीडियो वायरल करने में माहिर होते हैं. लेकिन आधी अधूरी जानकारी के साथ ही वायरल किए जाने वाले इन वीडियो की हकीकत जनता को भी जानना जरूरी है.

प्रवीण अत्रे कहते हैं कि इन नेताओं ने सीएम के महिला के साथ संवाद की पूरी बात नहीं सुनी. इनके दिमाग में उतनी ही बात आती है, जितनी यह खुद को चमकाने के लिए बताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस महिला से सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने की बात कर रही है और बता रहे हैं कि हरियाणा में 55000 सेल्फ हेल्प ग्रुप है. जिनमें 5 लाख करीब महिलाएं काम करती हैं. सीएम कह रहे हैं कि फैक्ट्री तो लगाई जाएगी, लेकिन पहले महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप तो बनाएं. उसके बाद में मजाकिया अंदाज में सीएम उससे चंद्रयान की बात कर रहे हैं. लेकिन नेता पूरी बात को नहीं बताएंगे, जितनी इनको सुविधा नजर आती है उतना ही कहकर खुद को बड़ा साबित करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें-मनोहर लाल के 'कश्मीरी बहू' वाले बयान को पाकिस्तान ने बनाया सबूत, UN को सौंपी रिपोर्ट

Last Updated : Sep 8, 2023, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details