चंडीगढ़:सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के धरनास्थल पर बीती रात एक युवक की बेरहमी से हत्या के मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में एक हाई लेवल मीटिंग ली है. मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर के साथ गृह मंत्री अनिल विज और पुलिस महानिदेशक के साथ अन्य आलाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में घटना की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि गुरुवार को सिंघू बॉर्डर पर 35 साल के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप निहंगों (Nihangs killed man Singhu Border) पर लगा है. निहंग सिखों ने दावा किया कि इस शख्स को साजिश के तहत यहां भेजा गया था. जिसने भी इसको भेजा पूरी ट्रेनिंग के साथ भेजा था. वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि शख्स ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप की बेअदबी करने की कोशिश की. जैसे ही निहंगों को इसका पता चला तो उन्होंने शख्स को पकड़ लिया.