दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना को लेकर हर्षवर्धन की राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक - स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक

कोरोना महामारी को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कई राज्यों के स्वास्थ मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अब तक 12 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिस में 91 लाख हेल्थ वर्कर को पहला और 56 लाख को दूसरा डोज दिया जा चुका है.

1
1

By

Published : Apr 17, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 12:32 PM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना का दूसरा लहर जारी है. इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन ने कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मध्य मध्य फरवरी से कोरोना की दूसरी लहर देख रहे हैं. भारत सरकार आज कोरोना से निपटने के लिए जो भी कदम है वह लगातार किए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि अब तक 12 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिस में 91 लाख हेल्थ वर्कर को पहला और 56 लाख को दूसरा डोज दिया जा चुका है.

डॉक्टर हर्षवर्धन का बयान

60 साल से ऊपर की आयु के लोगों को लगभग साढ़े चार करोड़ लोगों को पहला और 34 लाख को दूसरा डोज दिया जा चुका है, जबकि 45 से 59 साल की आयु वाले लोगों को तीन करोड़ 92 लाख लोगों का पहला टीका और 9 लाख से अधिख लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details