देहरादून :पहाड़ों की आबोहवा में भी प्रदूषण की मात्रा में तेजी से इजाफा हो रहा है. इन सबके बीच एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वैज्ञानिकों की मानें तो अब पहाड़ों में हो रही बारिश भी यहां की नदियों को प्रदूषित कर रही है. वर्षा जल में हानिकारक रासायनिक तत्व मिले हैं, जो सीधे नदी-नालों के पानी को दूषित कर रहे हैं. यह तथ्य गढ़वाल विवि और आईआईटीएम के शोध में सामने आया है. जो बेहद चिंता का विषय है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, वर्षा जल में कैल्शियम, सल्फेट और नाइट्रेट जैसे रासायनिक अम्ल की अधिकता चिंता का विषय है. इन अम्लों से हिमालयी क्षेत्रों का नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित हो रहा है. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर (HNB Garhwal University) और भारतीय उष्ण कटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के प्रारंभिक शोध के नतीजों में अलकनंदा घाटी में वर्षा जल में हानिकारक रासायनिक तत्वों का पता चला है.
वर्षा जल के 27 नमूनों का आयन क्रोमैटोग्राफी के जरिये किया गया अध्ययन
एचएनबी गढ़वाल विवि के भौतिक विज्ञान के सहायक प्रो. डॉक्टर आलोक सागर गौतम, शोध छात्र राजीव कुमार और आईआईटीएम के डॉ. सुरेश तिवारी ने शोध के दौरान वर्षा जल के 27 नमूने लिए. इन नमूनों का आयन क्रोमैटोग्राफी (Ion chromatography) के जरिये अध्ययन किया गया.
वर्षा जल में मिली ph की मात्रा 5.1 से 6.2
अध्ययन में पता चला कि बारिश के पानी में पीएच की मात्रा 5.1 से 6.2 मिली. जो बताता है कि बारिश का पानी अम्लीय है. डॉ. गौतम की मानें तो पानी में रासायनिक अध्ययन करते हुए देखा गया कि केटाइंस में कैल्शियम और एनाइंस में क्लोरीन सबसे अधिक मिला है. जबकि अम्लीय प्रवृत्ति के सल्फेट और नाइट्रेट का सांद्रण 40 से 60 प्रतिशत मिला है. जो पहाड़ों के पानी के लिए बेहद घातक है.
क्या है पीएच (ph) मान
पीएच का पूरा नाम पावर ऑफ हाइड्रोजन यानी हाइड्रोजन की शक्ति है. हाइड्रोजन के अणु किसी भी वस्तु में उसकी अम्लीय या क्षारीय प्रवृत्ति को तय करते हैं. जैसे अगर घोल या उत्पाद में पीएच 1 या 2 है तो वो अम्लीय है. जबकि, पीएच 13 या 14 है तो वो क्षारीय है. अगर पीएच 7 है तो वह न्यूट्रल है. पानी का पीएच 7 होता है, यानी कि पानी में अम्ल और क्षार दोनों ही नष्ट हो जाते हैं.