दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विजय शंखनाद संकल्प रैली : हरीश रावत बोले- लोकतंत्र में 'दुल्हन वही, जो पिया मन भावे' - हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

उत्तराखंड के हल्द्वानी में कांग्रेस की विजय शंखनाद संकल्प रैली कार्यक्रम में पहुंचे हरीश रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. वहीं हरीश रावत ने कहा कि 'लोकतंत्र में दुल्हन वही, जो पिया मन भावे'.

harish
harish

By

Published : Nov 11, 2021, 9:41 PM IST

हल्द्वानी :कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपनी विजय शंखनाद रैली की शुरुआत कर दी है. विजय शंखनाद रैली में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कई बड़े नेता शामिल रहे. विजय शंखनाद से पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत में हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोश्यारी पद की गरिमा का दुरुपयोग कर रहे हैं.

अबकी बार भाजपा तड़ीपार

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की विजय शंखनाद रैली शुरू हो गई है. इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और हमें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. ऐसे में जनता अब बीजेपी को तड़ीपार करने जा रही है. जनता का नारा है- "अबकी बार भाजपा तड़ीपार".

हरीश रावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

दुल्हन वही, जो पिया मन भावे

बीजेपी और कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किए जाने पर हरीश रावत ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना बहुत ही आवश्यक है. आखिर जनता की संहिता मानेगी और जनता को धोखे में रखना ठीक नहीं है. धोखा देकर जनता से राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस में अपना सीएम के चेहरे के सवाल पर कहा कि 'लोकतंत्र में दुल्हन वही, जो पिया मन भावे'. लोग कहें या ना कहें लोगों के सामने चीजें स्पष्ट हो जाती है.

भाजपा में भगवाकरण

पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी तुष्टीकरण-पुष्टिकरण का आरोप कांग्रेस पर लगाती है, लेकिन भाजपा में भगवाकरण है. जहां भाजपा सरकार में अधिकारी केवल भाजपा का नारा ही नहीं लगा रहा है, बाकी सभी काम भाजपा के लिए कर रहा है.

कोश्यारी कर रहे पद का दुरुपयोग

वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उत्तराखंड में ज्यादा सक्रियता पर बोलते हुए कहा कि कोश्यारी अपने पद की गरिमा का दुरुपयोग कर रहे हैं और लोगों को बहकाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी भगत सिंह कोश्यारी से पूछ रहा है कि आपने कैसे लोगों को मुख्यमंत्री बना दिया. आपने पहला सीएम बनाया उसको हटाना पड़ा और दूसरा भी खनन सहित भ्रष्टाचार का काम कर रहे हैं. रावत ने कहा कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कोश्यारी राजनीतिक रूप से लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब कुछ नहीं चलेगा, क्योंकि जनता मन बना चुकी है कि वो परिवर्तन लेकर आएगी.

खनन करवाने में लगे सीएम

वर्तमान युवा मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर काम और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का नारा देने वाली बीजेपी के मुख्यमंत्री केवल खनन करवाने में लगे हैं. पहाड़ के गाड़ गधेरे और नदियों से अवैध खनन जोरों पर हो रहा है, जिसके चलते नदियों का भी डायवर्जन हो रहा है, जिसका नतीजा है कि प्रदेश में भारी आपदा आई है.

मेरी योजनाओं को अपना नाम दे रही बीजेपी

वहीं, ऑल वेदर रोड सहित कई योजनाओं पर सवाल खड़े करते हुए हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की योजनाओं के नाम को बदलने का काम कर रही है और कांग्रेस की योजनाओं को अपना नाम दे रही है. सभी योजनाएं उनके कार्यकाल में शुरू हुईं. हरीश रावत ने कहा कि इन योजनाओं की अध्यक्षता वो कर रहे हैं लेकिन मेरी योजना उनकी कैसे हो सकती है.

कांग्रेस का गांव-गांव अभियान

गौर हो कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस अब प्रदेश में "गांव-गांव कांग्रेस" अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत करने जा रही है. "गांव-गांव कांग्रेस" अभियान के शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी पांच दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश में जैसे कांग्रेस के नेता गांव-गांव जाकर रात बिता रहे थे, वैसा ही उत्तराखंड के नेताओं ने भी 'गांव-गांव कांग्रेस' का अभियान चलाया है. इसमें कांग्रेस के तमाम छोटे बड़े नेता गांवों में चौपाल भी लगा रहे हैं. इस कार्यक्रम से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस न सिर्फ जीत का दावा कर रही है बल्कि, सत्ता पर काबिज होने की भी तैयारी भी कर रही है.

पढ़ेंःउत्तराखंड में CM चेहरे की राजनीति जनता को पसंद नहीं! जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details