देहरादूनःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अभी कांग्रेस ने 17 सीटों पर नाम तय नहीं किए हैं. उधर हरीश रावत के रामनगर सीट पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन सीट तय होने से पहले ही हरीश रावत का एक ऐसा ऑडियो वायरल हो गया है, जिसने हरदा और रणजीत रावत के बीच की लड़ाई को जगजाहिर कर दिया है.
दरअसल हरीश रावत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो पार्टी के रामनगर के किसी नेता-कार्यकर्ता से कह रहे हैं कि वो रामनगर से चुनाव लड़ना चाहते हैं. वो नेता-कार्यकर्ता भी बड़ा हठीला और रणजीत रावत का भक्त निकला. उसने सीधे हरीश रावत को रामनगर से चुनाव लड़ने को ना कह दिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
रामनगर सीट से चुनाव लड़ने की गुहार लगा रहे हरीश रावत उत्तराखंड में रामनगर विधानसभा सीट को लेकर हरीश रावत और रणजीत रावत के बीच सीधी जंग चल रही है. बताया जा रहा है कि हरीश रावत रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन रणजीत रावत पिछले 5 साल से इस सीट पर तैयारी कर रहे हैं. लिहाजा वह इस बार भी सीट पर ही मैदान में उतरना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में टिकट नहीं मिलने से कांग्रेसी दावेदार नाराज, ब्रह्मचारी ने घर जाकर मनाया
बड़ी बात यह है कि अब हरीश रावत का एक ऐसा ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रामनगर विधानसभा सीट के पार्टी नेता-कार्यकर्ता से रामनगर सीट से लड़ने पर उनकी राय पूछ रहे हैं. लेकिन यह पार्टी नेता हरीश रावत को सीधे तौर पर दो 2 सीट से चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए रणजीत रावत के ही इस सीट से चुनाव लड़ने की बात कह रहा है. यही नहीं ऑडियो में रामनगर का यह पार्टी का नेता रणजीत रावत को ही इस सीट पर चुनाव लड़वाने और हरीश रावत को उनके समर्थन में प्रचार करने की भी गुजारिश करता हुआ नजर आ रहा है.
बग्गा का प्रहारः भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने हरीश रावत के वायरल ऑडियो पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड में कांग्रेस केवल हार ही नहीं रही है, हरीश रावत जी का खुद का भी बुरा हाल है. हरीश रावत जी कौन सी सीट से लड़े वो भी तय नहीं कर पा रहे.