देहरादून :प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार व्यवस्थाओं को अपग्रेड किया जा रहा है. कोरोना वायरस दिनों-दिन कहर बरपा रही है. कोरोना की दूसरी लहर में रोजाना औसतन 3 से 4 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं.वहीं मंगलवार को हरिद्वार में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बेस अस्पताल का उद्घाटन किया. जिसको लेकर कोविड प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा है कि यह समय अस्पताल के उद्घाटन कर श्रेय लेने का नहीं है, बल्कि जल्द से जल्द लोगों तक मदद पहुंचाने का है.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि इस वक्त हमारे आस-पास लोग मर रहे हैं. व्यक्ति उद्घाटन करते हुए श्रेय लेने की होड़ में लगा है, वह बिल्कुल भी इंसानियत का पक्षधर नहीं है. हरक सिंह रावत का कहना है कि ना तो यह वक्त राजनीति करने का है और ना ही किसी भी काम का श्रेय लेने का है.