दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हनुमान चालीसा: महाराष्ट्र के मंत्री ने सांसद राणा दंपति को कहा अपशब्द, वीडियो वायरल - मुंबई में अज़ान बनाम हनुमान चालीसा

महाराष्ट्र में एक वीडियो इन दिनों खुब वायरल हो रहा है जिसमें राज्य के कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार कथित तौर पर सासंद नवनीत राणा और उसके पति व विधायक रवि राणा के लिए अपशब्दों को इस्तेमाल करते दिख रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार
कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार

By

Published : Apr 26, 2022, 7:12 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 2:40 PM IST

चंद्रपुर: महाराष्ट्र में इन दिनों एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है. जिसमें राज्य के कैबिनेट मंत्री विजय वडेट्टीवार कथित रूप से सासंद नवनीत राणा व उसके पति के लिए अपशब्दों को इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि राणा दंपति ने मुख्यमंत्री आवास अर्थात मातोश्री के बाहर अप्रैल 23 को हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. जिसके बाद गिरफ्तार किए गए राणा दंपति पर मंत्री द्वारा अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. कांग्रेस कोटे से बने मंत्री ने पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और बडनेरा के विधायक उनके पति रवि राणा पर मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने का आरोप लगाया.

उनकी हनुमान चालीसा पाठ योजना जिसे अंततः राणा दंपत्ति ने रोक दिया था. वीडियो, जिसमें मंत्री वडेट्टीवार को कथित तौर पर राणाओं को लताड़ते हुए व उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का उपयोग करते हुए सुना गया था. जो रविवार रात से सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है. मंत्री चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. वडेट्टीवार ने आगे कहा कि राणा दंपति, इस वक्त देश में अशांति का माहौल पैदा कर दिया है. मुम्बई में जानबूझकर बखेडा करते हुए अशांति फैलाई है और कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा कर दी है. इनका क्या मकसद है पता नही. हमें "हनुमान चालीसा का महत्व" नहीं बताना चाहिए. महाराष्ट्र के लोग हमेशा विवाह समारोह से पहले हनुमानजी का दर्शन और पूजा करते हैं. हमें हर धर्म और आस्था का सम्मान करना चाहिए.

बता दें, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने पति व विधायक रवि राणा के साथ मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की घोषणा की थी. हालांकि विरोध की वजह से राणा दंपती को मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का फैसला वापस लेना पड़ा. राणा दंपति ने आरोप लगाया कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके आवास में घुसने की कोशिश की. इसी बीच मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राणा दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया था फिर कोर्ट ने उन्हें 6 मई तक के लिए जेल भेज दिया है. हालांकि 29 अप्रैल को उनकी जमानत पर सुनवाई होना प्रस्तावित है. शिवसैनिकों ने राणे दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. खार पुलिस नवनीत को थाने लेकर गई है. शिवसैनिकों ने थाने में शिकायत देकर कहा कि उनके लिए मातोश्री मंदिर की तरह है. राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

यह भी पढ़ें-MP नवनीत राणा ने 2000 महिलाओं संग किया हनुमान चालीसा का पाठ

पीटीआई

Last Updated : Apr 26, 2022, 2:40 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details