दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शनि देव मंदिर लंबलू के पास मिले पाकिस्तानी गुब्बारे, जांच में जुटी पुलिस - हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के हमीरपुर में शनि देव मंदिर के पास पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाकिस्तानी गुब्बारों को अपने कब्जे में लिया है.

पाकिस्तानी गुब्बारे
पाकिस्तानी गुब्बारे

By

Published : Aug 15, 2021, 10:17 PM IST

शिमला :स्वतंत्रता दिवस पर के मौके पर शनि देव मंदिर के पास पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार करीब 8 पाकिस्तानी गुब्बारे पेड़ पर फंसे मिले थे. इन गुब्बारों पर पाकिस्तानी चिन्ह अंकित था और उर्दू में कुछ लिखा हुआ था.

स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी चमनेड पंचायत प्रधान नीलम कुमारी को दी और पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा शिकायत पुलिस थाना हमीरपुर को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाकिस्तानी गुब्बारों को अपने कब्जे में लिया है.

इससे पहले शनिवार शाम को नादौन हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गागल गांव में भी पाकिस्तानी गुब्बारे मिले थे. स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है. वहीं, पुलिस के अनुसार क्षेत्र में मिले गुब्बारों को कब्जे में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

इसे भी पढ़े-हिमाचल प्रदेश में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ (SHO of Sadar Police Station Hamirpur) निर्मल सिंह का कहना है. सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details