दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

HAL ने बेंगलुरु में 80 ऑक्सीजन बेड वाला कोविड केयर सेंट्रर स्थापित किया

कोरोना की दूसरी लहर में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खराब स्थिति में दिखी. बेड से लेकर ऑक्सीजन की भारी कमी है. इसी के चलते HAL ने बेंगलुरु में 80 ऑक्सीजन वाला बेड स्थापित किया है. हाल ही में नगर विकास मंत्री बी ए बासवराज ने दौरा कर इसका निरीक्षण किया.

By

Published : May 15, 2021, 5:59 PM IST

HAL established 80 oxygen beds Covid Care Center in Bengaluru
कर्नाटकः HAL ने बेंगलुरु में 80 ऑक्सीजन बेड वाला कोविड केयर सेंट्रर स्थापित किया

बेंगलुरु :एचएएल (HAL) ने 80 ऑक्सीजन बेड वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है, जिसे एचएएल द्वारा तैयार किया जा रहा है. नगर विकास मंत्री बी ए बासवराज (B.A.Basavaraj) ने दौरा कर इसका निरीक्षण किया.

एयरपोर्ट रोड पर स्थित एचएएल ने गेटेड कम्युनिटी हाउस को 80 बेड के कोविड ट्रीटमेंट सेंटर में तब्दील कर दिया है. अस्पताल को 80 ऑक्सीजन बेड के साथ सरकार को सौंपने की तैयारी है. एचएएल ने कहा कि वह कुछ दिनों में अतिरिक्त 80 बेड तैनात करेगा.

HAL ने बेंगलुरु में 80 ऑक्सीजन बेड वाला कोविड केयर सेंट्रर स्थापित किया

एचएएल ने कहा कि बीबीएमपी, मेडिकल स्टाफ को आवश्यक सेवाओं का ध्यान रखना चाहिए. जगह की जिम्मेदारी पूरी तरह से एचएएल के पास है. ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार हैं और संक्रमण के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

मंत्री बी.ए.बासवराज ने कहा कि एचएएल के कोविड केंद्र में 80 ऑक्सीजन बेड है. एचएएल की मानें तो वह उसमें 80 बेड और उपलब्ध कराएगा.

वहीं, मंत्री बी.ए.बासवराज ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया गया है कि आईटीआई अस्पताल को कोविड अस्पताल में अपग्रेड किया जाए और Krpur में 100 बिस्तरों वाले सार्वजनिक अस्पताल को अपग्रेड किया जाए. अधिकारियों ने चार सप्ताह में आईटीआई अस्पताल तैयार करने का वादा किया है. इन अस्पतालों के इस्तेमाल से केआर पुरम के लोगों को फायदा होगा. चूंकि कोविड की तीसरी संभावित लहर आने की भी संभावना है, इसलिए यह तैयारी की जा रही है.

पढ़ेंःराज्य सरकारों के सत्ता में बने रहने के लिए चुनावी विज्ञापन महत्वपूर्ण : रिपोर्ट

लॉकडाउन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि 24 मई के बाद लॉकडाउन के बढ़ाने से कोविड पर नियंत्रण हो सकेगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री से अपील की जाएगी और अगर लॉकडाउन कुछ और दिनों तक जारी रहता है, तो अच्छी खबर यह है कि कुछ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या कम हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details