बेंगलुरु : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited-HAL) ने बोइंग एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट के लिए 200वें गन बे डोर (लड़ाकू विमान का एक हिस्सा) की आपूर्ति की है. बेंगलुरु की कंपनी HAL ने कहा कि वह पिछले दस वर्षों से बोइंग को एयरो-स्ट्रक्चर (विमान संबंधी संरचना) की आपूर्ति कर रही है.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंधन अधिकारी (CMD) आर माधवन ने कहा कि HAL की बोइंग के साथ एक लंबी साझेदारी है और हम सैन्य और नागरिक कार्यक्रमों (military and civil programmes) को लेकर अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि हम 'आत्मनिर्भर भारत' (Atmanirbhar Bharat) और 'मेक इन इंडिया' (Make in India) कार्यक्रमों के तहत विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए बोइंग के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.