भोपाल : राजधानी में देश का पहला निजी रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट के बाद बनकर तैयार हो चुका है. एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस हबीबगंज रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया गया है. जिसमें तमाम ऐसी सुविधाओं को जोड़ा गया है जो एक वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट पर ही देखने को मिलती है. इसमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए लगभग 162 हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इन कैमरों को इस तरह से लगाया गया है कि हर एक यात्री पर सीधी नजर रखी जा सके.
1100 यात्रियों के बैठने का इंतजाम
दरअसल, एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस इस स्टेशन में एक साथ 1100 यात्रियों के बैठने का इंतजाम है. इतना ही नहीं स्टेशन के बाहर की ओर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. स्टेशन में लाइटिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया है. यहां दिन में प्राकृतिक रोशनी से स्टेशन खिल उठेगा तो, वहीं रात में ऐसी लाइटों का इस्तेमाल किया गया है जोकि मौसम से प्रभावित नहीं होती हैं. इन लाइटों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इन पर बारिश और तेज हवाओं का भी कोई असर नहीं पड़ेगा.
स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे
बता दें कि हबीबगंज स्टेशन को जितना सुंदर बनाया गया है, उतना ही सुरक्षित भी बनाने का प्रयास किया गया है. यहां महिलाओं को 24 घंटे सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जा सके. इसके लिए स्टेशन के हर कोने को सीसीटीवी (CCTV) कैमरों से कवर किया गया है. दरअसल, स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं. इससे स्टेशनों पर आए दिन बच्चा चोरी और अन्य सामानों की चोरी करने वालों पर न सिर्फ नजर रखी जाएगी, बल्कि उन्हें उसी समय रंगे हाथों गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.
अगले 50 साल को देखते हुए किया गया निर्माण
स्टेशन का निर्माण निर्माण अगले 50 साल को देखते हुए किया गया है. यहां वेटिंग एरिया में 700 यात्री एक साथ बैठ सकेंगे. वेटिंग एरिया और प्लेटफॉर्म के यात्रियों को मिलाकर यहां करीब 1100 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था है. यहां वेटिंग रूम में 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा एयरपोर्ट की तर्ज पर वीआईपी (VIP) रूम भी बनाया गया है. जहां वीवीआईपी (VVIP) बैठकर चर्चा भी कर सकते है. इस स्टेशन को बंसल पाथवेज प्राइवेट कंपनी द्वारा तैयार किया गया है.