वाराणसी: विश्व वैदिक संघ की याचिका पर अब 30 मई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि कल विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री किरण सिंह की तरफ से ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर एक नई याचिका सीनियर सिविल डिवीजन रवि कुमार दिवाकर के न्यायालय में दाखिल की गई थी. इस याचिका में उन्होंने तीन बिंदुओं पर न्यायालय से मांग रखी थी. जिसमें ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने, वहां पूजा का अधिकार मांगने और मुस्लिम समुदाय के प्रवेश पर रोक की बात कही गई थी. कोर्ट ने उसे स्वीकार करते हुए आज सुनवाई के लिए कहा था, लेकिन आज सुनवाई शुरू होने के पहले ही सीनियर जज रवि कुमार दिवाकर ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के सीनियर डिवीजन महेंद्र नाथ पांडे के अदालत में ट्रांसफर कर दिया.
वहीं इस मामले से अलग ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण का पुराना मामला जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में पहले से ही जारी है. जिस पर नियम 7/11 को लेकर 26 मई को इस प्रकार की सुनवाई आगे बढ़ेगी. सुनवाई के बाद कल यह भी साफ होगा कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से पूरे मामले के विरोध के बाद क्या इस वाद को कोर्ट स्वीकृत करता है या पूरे मामले को ही 1991 के वरशिप एक्ट का उल्लंघन मानकर खारिज कर देता है.