ग्वालियर।शहर में अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. इन घटनाओं में अब तक लोगों तो आहत होते ही थे, लेकिन अब इस दहशत गर्दी का दंश बेजुबान जानवरों को भी झेलना पड़ रहा है. मामला ग्वालियर के हुजरात कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार का है. यहां किसी दहशतगर्द ने अपनी दहशत दिखाने के लिए इंसान की वजह बेजुबान पिल्लों को निशाना बनाया. किसी अज्ञात हत्यारे ने यहां 5 बेजुबान कुत्ते के पिल्ले को हथौड़े से पीट पीट कर हत्या कर दी. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
अज्ञात हत्यारों पर मामला दर्ज:इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से खून से सना हुआ हथोड़ा मिला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस हथौड़े से ही इन पिल्लों की हत्या की गई होगी.पुलिस ने तत्काल प्रभाव में अज्ञात आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश तेज कर दी है.
घटना के बाद आक्रोश:कुत्तों के पिल्लों की हत्या के बाद शहर के एनिमल लवर्स आक्रोशित हो गए हैं. एनिमल लावर्सो ने थाने में पहुंचकर पुलिस से जल्द से जल्द इस घटना में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. उनका कहना है कि लगातार शहर में बेजुबानों पर हमला किए जा रहे हैं. उन्हें टारगेट किया जा रहा है. कई शहर में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है.
MP Ratlam सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल, बेड पर मरीजों की जगह सो रहा कुत्ता, वीडियो वायरल
मानवता को मुंह चिढ़ा रही क्रूरता:शहर की एनिमल लवर्स छाया तोमर का कहना है कि, एक तरफ इस अपराध से जहां मानवता शर्मसार हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधों पर नियंत्रण की बात करने वाली पुलिस की पोल भी खुलती नजर आ रही है. दिन रात बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से समझ आ रहा है कि, जैसे पुलिस का अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं रहा है. इस तरह की घटनाएं पहले भी कई हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी अपराधी पर ठोस कार्यवाही अब तक नजर नहीं आई है. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी राजीव गुप्ता का कहना है कि इस मामले में मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.