गुवाहाटी: इंडिगो की एक उड़ान, जिसने सोमवार को असम में गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय (एलजीबीआई) हवाई अड्डे से डिब्रूगढ़ के लिए उड़ान भरी थी, अचानक ही डिब्रूगढ़ में उतरे बिना एलजीबीआई हवाई अड्डे पर लौट आई. विमान डिब्रूगढ़ में उतरने के बजाय गुवाहाटी लौट आई, जिससे यात्री असमंजस में हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर लैंडिंग संबंधी समस्याओं के कारण डिब्रूगढ़ जाने वाली उड़ान को गुवाहाटी लौटना पड़ा. खराब मौसम के कारण इंडिगो के 6E 2652 विमान को वापस भेज दिया गया. विमान में कुल 187 यात्री सवार थे.
पता चला है कि मोहनबाड़ी एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले कम विजिबिलिटी के कारण यह मामला हुआ. बताया जा रहा है कि डिब्रूगढ़ हवाईअड्डे पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम बंद होने के कारण विमान उतर नहीं सका. गौरतलब है कि यह सिस्टम पिछले मार्च से अज्ञात कारणों से बंद है. लेकिन अभी तक एयरपोर्ट के किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी उड़ान संख्या 6ई-2652 पर यांत्रिक खराबी की दो घटनाएं हो चुकी हैं.