दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

50 से अधिक शादियां कर महिलाओं को ठगने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, ऑनलाइन शादी APP के जरिए की वारदात

गुरुग्राम में पकड़े गए शातिर ठग की कहानी किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं है. आरोप है कि उसने 50 से ज्यादा महिलाओं से शादी की और फिर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम दिया. हैरत की बात पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. आखिरकार गुरुग्राम की एक महिला की शिकायत पर आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है.

gururgam police arrested thug
gururgam police arrested thug

By

Published : Jun 9, 2023, 7:46 PM IST

गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. जो शादी की मोबाइल ऐप के जरिए महिलाओं को निशाना बनाता था. खबर है कि आरोपी ने 50 से ज्यादा महिलाओं से शादी की और फिर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम दिया. हैरानी की बात ये है कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. आखिरकार गुरुग्राम की महिला ने पुलिस को इस ठग की शिकायत दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने ठग को ओडिशा से गिरफ्तार किया.

शादी APP के जरिए महिलाओं को बनाता था निशाना: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें महिला ने बताया था कि उसकी आरोपी से शादी ऐप के जरिए जान पहचान हुई. बात शादी तक आ पहुंची. जिसके बाद आरोपी ने 3 दिन में ही शादी की सारी रस्में पूरी कर ली. इसके बाद आरोपी ने एक महीने के अंदर महिला से जेवरात और 20 लाख रुपये ठग लिए.

50 से अधिक शादियां कर महिलाओं को ठगने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी की शुरुआत: इसके बाद वो फरार हो गया. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी तापेश मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है. 55 साल के आरोपी तापेश की शादी 1992 में कोलकाता में हुई थी. उसकी दो बेटियां भी हैं. साल 2000 में वो अपनी पत्नी और बेटियों को छोड़कर गायब हो गया था. आरोपी ने बेंगलुरु में स्मार्ट हायर सॉल्यूशन नाम से फर्जी जॉब प्लेसमेंट एजेंसी शुरू की थी. आरोपी खुद को जमशेदपुर के इंस्टीटूट से पास आउट बताता था.

तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को बनाता था निशाना: पहले आरोपी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवक और युवतियों को ठगता था. जब आरोपी का ये ठगी का धंधा ज्यादा दिन तक नहीं चला, तो उसने ऑनलाइन शादी ऐप के माध्यम से तलाकशुदा, विधवा और अधेड़ उम्र की महिलाओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया. पहले तो तापेश शादी की ऐप के जरिए ऑनलाइन महिलाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाता. फिर उनसे बातचीत कर वो मिलने के लिए कहता. कुछ मुलाकात के बाद वो महिला को शादी के लिए राजी कर लेता.

शादी के बाद रुपये और गहने लेकर होता था फरार: शादी कर आरोपी महिला के गहने और रुपये ठग कर फरार हो जाता था. हैरानी की बात ये है कि आरोपी एक बाद एक 50 से ज्यादा महिलाओं के साथ शादी कर उनसे ठगी करता रहा, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. आखिर में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार आरोपी तापेश 20 साल में 50 से ज्यादा महिलाओं से शादी कर चुका है. जिसके बाद वो महिलाओं के गहने और पैसे ठग कर फरार हो गया. इसकी शिकायत महिला ने गुरुग्राम पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें :हरियाणा के 11 मोस्ट वांटेड, किसी पर 50 हजार का इनाम, कोई 27 साल से फरार, पुलिस के पास इनकी फोटो तक नहीं

गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को उड़ीसा के नशा मुक्ति केंद्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर ट्रेन के माध्यम से गुरुग्राम लाई. अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक रिमांड के दौरान ये पता लगाया जाएगा कि आरोपी के साथ और कौन लोग शामिल थे. अभी तक वो कितने रुपये की ठगी कर चुके हैं. आरोपी से ठगे गए गहने और रुपयों की बरामदगी की भी को कोशिश की जाएगी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कैसे जाल बिछाया. इसकी जानकारी एसीपी क्राइम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details