दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कहां रिटायर्ड फौजी ने तीन घंटे में पांच लोगों को बेरहमी से काट डाला, चार की मौत - गुरुग्राम अवैध संबंधों के शक में हत्या

एनसीआर की साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक रिटायर्ड फौजी ने सरेआम चार लोगों की हत्या कर दी, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. हत्यारे ने वारदात को अंजाम देने के बाद थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

gurugram
gurugram

By

Published : Aug 25, 2021, 3:55 AM IST

गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम में एक रिटायर फौजी ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया. शक की वजह से रिटायर फौजी ने एक-एक कर कुल 5 लोगों को धारदार हथियार से काट डाला, जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत (Four people Murder) हो गई.

पुलिस के मुताबिक शक के बिनाह पर मौत के घाट उतारने की सनक लिए रिटायर्ड फौजी राय सिंह ने मंगलवार रात करीब दो बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक अपने ही घर में एक के बाद एक लोगों को काटता रहा और जब उसकी सनक उतरी, तो सीधा सरेंडर गुरुग्राम के राजेंद्र नगर थाने में पहुंच गया.

रिटायर फौजी के बयान के बाद पूरे गुरुग्राम पुलिस में हड़कम्प मच गया. रिटायर फ़ौजी राय सिंह के बयान के बाद तुरंत पुलिस की टीम राजेंद्र पार्क इलाके (Rajendra Park Police Station) में पहुंची. पुलिस जब घर के एंट्री गेट पर पहुंची तो पूरे घर में बस खून ही खून बिखरा पड़ा था.

ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में पहुंची, जहां सुनीता यादव की लाश पड़ी थी. सुनीता आरोपी राय सिंह की बहु थी. वहीं पहली मंजिल के कमरे में फर्श पर कृष्ण तिवारी की लाश पड़ीं थी. कृष्ण तिवारी के गले के अलावा पूरे शरीर पर तेज धारदार हथियार से कई वार किए गए थे.

रिटायर्ड फौजी ने तीन घंटे में पांच लोगों को बेरहमी से काट डाला

पहली मंजिल के कमरे में ही बेड पर कृष्ण की पत्नी अनामिका की भी लाश पड़ी थी. कमरे के दूसरी तरफ फर्श पर कृष्ण तिवारी की 9 साल की बेटी सुरभि और 3 साल की बेटी विधि लहू लुहान पड़ी हुई थी. पुलिस ने देखा कि सुरभि की सांसे तो थम चुकी थीं, लेकिन विधि की सांस चल रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पुलिस के मुताबिक रिटार्यड फौजी राय सिंह को शक था कि उसकी बहु का किरायेदार कृष्ण तिवारी से अवैध संबंध है, बस इसी शक पर उसने इस दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें-रेप मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला गलत मिसाल, एजी ने की फैसला पलटने की अपील

वहीं गुरुग्राम पुलिस के एसीपी राजीव कुमार का कहना है कि वो हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं, जबकि कृष्ण तिवारी के रिश्तेदारों का कहना है कि पांच लोगों की हत्या एक अकेला शख्स कैसे कर सकता है, जरूर इसमें राय सिंह के अलावा कोई और भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details