नई दिल्ली : राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पार्टी में असंतोष बढ़ गया. पार्टी ने इस बार जी-23 के नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आनंद शर्मा, वीरप्पा मोइली और गुलाम नबी आजाद जैसे नेता भी दरकिनार किए गए लिस्ट में शामिल है. पार्टी ने गुलाब नबी आजाद की जगह पर इमरान प्रतापगढ़ी को तरजीह दी है. जी-23 में रहे कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी के सहयोग से उम्मीदवार बन गए है. अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नाराज नेताओं को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देकर संतुष्ट करने की प्लानिंग की है. हालांकि उनकी प्लानिंग को सबसे पहला झटका गुलाम नबी आजाद ने दिया है. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पार्टी में नंबर दो की कुर्सी ठुकरा दी है.
सूत्रों के मुताबिक रविवार को सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने पार्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. सोनिया गांधी ने कहा कि नए लोगों को काम करना चाहिए क्योंकि यह पार्टी में एक जेनरेशन का बदलाव है. सूत्रों ने कहा कि आजाद को संगठन में नंबर दो पद की पेशकश की गई, लेकिन दिग्गज नेता ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. आजाद ने भी कांग्रेस और अपने गृह राज्य जम्मू-कश्मीर में पार्टी के कामकाज के तरीकों पर सवाल भी उठाया. बता दें कि गुलाब नबी आजाद पार्टी की ओर से राज्यों में आयोजित होने वाले चिंतिन शिविर में भी शामिल नहीं हो रहे हैं. उनके समर्थकों ने भी इन शिविरों से दूरी बना रखी है. इससे साफ पता चलता है कि पार्टी सब कुछ ठीक नहीं है. गुलाम नबी आजाद के समर्थक चाहते हैं कि वह जम्मू-कश्मीर में पार्टी का चेहरा बनें.