श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को गुजरात के कथित बहुरूपिये किरणभाई पटेल को जमानत दे दी, जिसे खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश करने के लिए इस साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था. पटेल के एक वकील अनिल रैना ने बताया कि श्रीनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने यहां केंद्रीय जेल में बंद पटेल को जमानत दे दी.
उन्होंने कहा कि अदालत ने पटेल को एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतों पर राहत प्रदान की. रैना के अलावा मोहम्मद अब्दुल्ला पंडित और कैफ आलम ने अदालत में पटेल का प्रतिनिधित्व किया. खुद को पीएमओ में एक शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश करने वाला पटेल मार्च में जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आया था. गिरफ्तारी से पहले सुरक्षा घेरे में घूमते हुए उसके वीडियो सामने आए थे.