दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : नदी किनारे खेल रहे तीन किशोरों की मिट्टी धंसने से मौत

खावडा पुलिस थाने के उप निरीक्षक जेपी सोढा ने संवाददाताओं से कहा कि लड़कों की उम्र 13 से 16 साल के बीच की थी और वह नदी किनारे, बंकरनुमा गड्ढा खोदकर उसके भीतर खेल रहे थे जब यह हादसा हुआ.

Gujarat
Gujarat

By

Published : Feb 1, 2021, 9:33 PM IST

भुज :गुजरात के कच्छ जिले की भुज तहसील के खावडा गांव के पास एक सूखी नदी के तट पर तीन किशोर खेल रहे थे और उसी समय मिट्टी धंस गई जिससे उसके नीचे दबकर उन बच्चों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

खावडा पुलिस थाने के उप निरीक्षक जेपी सोढा ने संवाददाताओं से कहा कि लड़कों की उम्र 13 से 16 साल के बीच की थी और वह नदी किनारे, बंकरनुमा गड्ढा खोदकर उसके भीतर खेल रहे थे जब यह हादसा हुआ. सोढा ने कहा कि मुनीर कादर समा (13), रजा रशीद समा (14) और कलीमुल्ला समा (16) खावडा के पास धोबाना गांव के निवासी थे और उनका शव रविवार देर रात मिला. अधिकारी ने कहा, “तीनों लड़के अपने गांव के पास नदी के किनारे बंकर जैसा गड्ढा खोदकर उसके भीतर खेलते थे. रविवार शाम को जब वह घर वापस नहीं आए तब उनके परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया.

उन्होंने कहा कि रात में कुछ गांव वालों ने नदी किनारे गड्ढे के बाहर लड़कों की चप्पलें देखी. सोढा ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, जब लड़के गड्ढे के भीतर खेल रहे थे तब मिट्टी धंस गई और वह बाहर नहीं निकल पाए. गांव वालों ने लड़कों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव बोले, किसानों को निराश करने वाला बजट

अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details